जबलपुर। शहर में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की पहल पर रानीताल खेल परिसर में महापौर आजाद क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में जबलपुर के सैकड़ों क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट के दो फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। पहले फाइनल में वंदे मातरम् टीम ने आर.जी. बॉयज को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि दूसरे फाइनल में मीज़ान बॉयज ने स्टाइल बॉयज को शिकस्त देकर जीत दर्ज की।
महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। जीत-हार खेल का हिस्सा होती है, लेकिन असली जीत अनुशासन और मेहनत में होती है।
विजेताओं को मिला नगद पुरस्कार और ट्रॉफी
महापौर एवं आजाद ग्रुप की ओर से विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए:
- विजेता टीम – 1 लाख रुपये एवं आजाद ट्रॉफी
- द्वितीय स्थान – 51 हजार रुपये एवं आजाद ट्रॉफी
- तृतीय स्थान – 31 हजार रुपये एवं आजाद ट्रॉफी
- चतुर्थ स्थान – 21 हजार रुपये एवं आजाद ट्रॉफी
टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की भूमिका निक्की ब्रावो, ईशांत पिल्ले और सर्वेश विश्वकर्मा ने निभाई। आयोजन में आजाद ग्रुप के एड. महेश सोनी, एड. अतुल पटेल, जितेंद्र पटेल, हार्वेंद्र, एड. कार्तिक, एड. गुरु कुशवाहा, एड. देवेंद्र, इसरार एवं कल्याण उपस्थित रहे।
इस आयोजन से जबलपुर के खेल प्रेमियों को बेहतरीन क्रिकेट का लुत्फ उठाने का अवसर मिला और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्राप्त हुआ।
إرسال تعليق