रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जबलपुर मंडल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन


जबलपुर। रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जबलपुर मंडल में TRD Jabalpur विभाग द्वारा 31 जनवरी 2025 को रेलवे ग्राउंड, जबलपुर में एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद उपस्थित रहे। उनके साथ ही शाखा अधिकारी संजय सिंह, अक्षय कुमरावत, गौरव तंतुवाय और प्रतीक खेवारकर ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विजेता और उपविजेता टीमें

क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जबलपुर-मानिकपुर-रीवा खंड की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि इटारसी-जबलपुर की टीम उपविजेता रही।

प्रतियोगिता का सफल आयोजन

प्रतियोगिता का संचालन सत्यम वत्स और रत्ती राम मीणा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्षों के गौरवशाली सफर को मनाने के लिए यह प्रतियोगिता एक यादगार आयोजन बनी, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना और उत्साह के साथ भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने