जबलपुर। शहर के ऐतिहासिक हनुमानताल तालाब का सौंदर्यीकरण और संरक्षण 2 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह कार्य अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन योजना के तहत किया जा रहा है। इस परियोजना का भूमिपूजन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के द्वारा किया गया। इस मौके पर एम.आई.सी. सदस्य और वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे।
6 बड़े तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जानकारी दी कि शहर के 6 प्रमुख तालाबों को संरक्षित करने और उनके सौंदर्यीकरण के लिए कुल 12.50 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही, शहर के अन्य छोटे तालाबों को भी संरक्षित करने की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें एनजीओ की मदद से सुधार कार्य कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग
भूमिपूजन समारोह में मेयर इन काउंसिल (एम.आई.सी.) के सदस्य दामोदर सोनी, डॉ. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती कविता रैकवार, सोनिया रंजीत सिंह, मधुबाला राजपूत, प्रतिभा भापकर, अतुल जैन दानी सहित कई अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि और पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।
إرسال تعليق