महाकुंभ 2025 के लिए विशेष सुविधा: दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन


जबलपुर। महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन केवल एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी और पश्चिम मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों कटनी, मैहर एवं सतना से होकर गुजरेगी।

📌 दुर्ग से टुंडला जाने वाली ट्रेन:

🚆 गाड़ी संख्या 08769 (दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल)
🔹 प्रस्थान: 21 फरवरी 2025 को सुबह 10:40 बजे दुर्ग से
🔹 महत्वपूर्ण ठहराव:

  • कटनी रात 19:35 बजे
  • मैहर रात 20:33 बजे
  • सतना रात 22:00 बजे
  • प्रयागराज छिवकी मध्यरात्रि 02:05 बजे
    🔹 गंतव्य आगमन: 22 फरवरी को सुबह 09:30 बजे टुंडला

📌 टुंडला से दुर्ग जाने वाली ट्रेन:

🚆 गाड़ी संख्या 08770 (टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल)
🔹 प्रस्थान: 22 फरवरी 2025 को सुबह 11:30 बजे टुंडला से
🔹 महत्वपूर्ण ठहराव:

  • प्रयागराज छिवकी सायं 18:50 बजे
  • सतना मध्यरात्रि 00:40 बजे
  • मैहर रात 01:18 बजे
  • कटनी रात 02:25 बजे
    🔹 गंतव्य आगमन: 23 फरवरी को दोपहर 13:10 बजे दुर्ग

🚉 ठहराव वाले प्रमुख स्टेशन:

रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा।

🚆 ट्रेन की संरचना:

🔸 2 वातानुकूलित 2-टियर कोच
🔸 9 वातानुकूलित 3-टियर कोच
🔸 2 शयनयान श्रेणी कोच
🔸 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच
🔸 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन
🔸 1 जनरेटर कार

Post a Comment

أحدث أقدم