विक्रमोत्सव-2025: उज्जैन में गूंजा सम्राट विक्रमादित्य का जयघोष

सम्राट विक्रमादित्य हमारे लोकसिद्ध, कालसिद्ध जननायक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव


भोपाल। उज्जैन के दशहरा मैदान में विक्रमोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजाधिराज भगवान महाकाल को नमन करते हुए कहा कि सम्राट विक्रमादित्य भारतीय सुशासन, न्याय और कर्म प्रधानता के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विक्रमादित्य के आदर्शों पर चलते हुए अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है

विक्रमादित्य: न्याय, शौर्य और शासन के प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब धर्म, न्याय और प्रशासन की बात होती है, सम्राट विक्रमादित्य का स्मरण किया जाता है। उन्होंने अपने अदम्य शौर्य और संगठन शक्ति के बल पर शक, हूण और कुषाण जैसे विदेशी आक्रांताओं को पराजित कर भारत की अखंडता की रक्षा की। उन्होंने विक्रम संवत की शुरुआत कर भारतीय कालगणना को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया

डॉ. यादव ने कहा कि विक्रम संवत् 2081 वर्षों से हमारी सभ्यता का अभिन्न अंग बना हुआ है। विक्रमादित्य के नवरत्न—कालिदास, वराहमिहिर, शंकु, क्षपणक, अमरसिंह, वररुचि, धन्वंतरि, वेताल भट्ट और घटखर्पर—ने साहित्य, विज्ञान और प्रशासन में महान योगदान दिया।

विक्रमोत्सव में गूंजे भजन, हुआ विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक श्री हंसराज रघुवंशी और पद्मश्री श्री आनंद शिवमणि ने भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में विक्रम व्यापार मेला का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें पारंपरिक हस्तशिल्प, वस्त्र उद्योग और जनजातीय चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।

सिंहस्थ-2028 की तैयारियों का हुआ शंखनाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि वर्ष 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। माँ क्षिप्रा के जल से ही श्रद्धालुओं का स्नान सुनिश्चित करने के लिए सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी और कान्ह क्लोज डक्ट परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में 778 करोड़ रुपये की लागत से 29 किमी लंबे घाटों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, इंदौर-उज्जैन मेट्रो रेल के संचालन की योजना भी बनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिलेगी।

जिम्बाब्वे के उप मंत्री का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होने आए जिम्बाब्वे के उद्योग एवं कॉमर्स उप मंत्री श्री एम.के. मोदी का सम्मान किया। श्री मोदी ने कहा कि उज्जैन की धरती पर आकर वे अभिभूत हैं और भारत की संस्कृति से प्रेरणा लेकर अपने देश में भी इसी तरह के आयोजन करवाने की इच्छा रखते हैं।

विक्रमोत्सव-2025: ऐतिहासिक और भव्य आयोजन

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उज्जैन की पावन भूमि अनादिकाल से भारतीय संस्कृति और परंपराओं का केंद्र रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री राजेश कुशवाह, श्री राजेश सोलंकी, श्री राजेंद्र भारती, श्री श्रीराम तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

विक्रमोत्सव-2025 ने न केवल उज्जैन की ऐतिहासिक विरासत को पुनः जागृत किया बल्कि सम्राट विक्रमादित्य के अमर योगदान को नई पीढ़ी के सामने प्रस्तुत किया

Post a Comment

और नया पुराने