मां नर्मदा जन्मोत्सव पर 2100 फीट की चुनरी से भव्य श्रृंगार


जबलपुर। नर्मदा तट पर आस्था और श्रद्धा के अभूतपूर्व संगम के बीच, मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर विशाल आयोजन हुआ। मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष रामदास यादव ने बताया कि इस पावन अवसर पर, हर वर्ष की भांति इस बार भी असंख्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 2100 फीट लंबी चुनरी अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया गया।

सिद्धधाम ग्वारीघाट में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान, भक्तों ने संकल्प एवं श्रद्धा के साथ मां नर्मदा की आराधना की। चुनरी अर्पण के इस पुण्य अवसर पर, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के जयकारों से सम्पूर्ण घाट को गुंजायमान कर दिया। इस दृश्य ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।

इस पावन आयोजन में माताएं, बहनें, युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे सभी उमंग और भक्ति-भाव से ओतप्रोत होकर शामिल हुए। प्रत्येक श्रद्धालु ने मां नर्मदा के चरणों में अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं और समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।

इस भव्य आयोजन में रामदास यादव, संदीप यादव, ईश्वरी पटेल, अमन यादव, सतीश सहित अनेक नर्मदा सेवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मां नर्मदा की असीम कृपा सदैव भक्तों पर बनी रहे, इसी मंगल कामना के साथ यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने