जबलपुर। रेलवे में संरक्षा और सतर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा 31 जनवरी 2025 को सतपुड़ा क्लब में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल कुमार तलरेजा की उपस्थिति में 160 से अधिक मैदानी कर्मचारियों ने भाग लिया।
संरक्षा सेमिनार में हुई महत्वपूर्ण चर्चा
22 रेल कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
माह जनवरी 2025 में सतर्कता और संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 रेल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन कर्मियों ने आग लगने, हॉट एक्सल, समपार पर रेल परिचालन बाधा, ट्रैक बाधित होने जैसी घटनाओं को पहले ही पहचान कर, कुशलता से भीड़ प्रबंधन और निर्बाध रेल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीआरएम ने कर्मियों को दी प्रेरणादायक सीख
मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को रेलवे संरक्षा की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाने की सीख दी। उन्होंने कहा—
"देश का प्रत्येक नागरिक रेलवे से जिम्मेदारी, संरक्षा और समयबद्धता की अपेक्षा करता है। हमें अपने कार्यों में सतर्कता और मेहनत बनाए रखनी होगी, ताकि रेल सेवाएं सुरक्षित और निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।"
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सुनील टेलर, ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. मधुर वर्मा, राम बदन मिश्रा, डॉ. संदीप चौहान (डीएमओ) एवं मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें