जबलपुर। थाना तिलवारा पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए ट्रक चोरी के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और 10 लाख रुपये मूल्य का ट्रक बरामद किया।
ट्रक चोरी की घटना
शहडोल जिले के पांडू नगर निवासी श्रीमती गंगोत्री सिंह (55 वर्ष) ने थाना तिलवारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने 2017 में टाटा कंपनी का 12-चक्का ट्रक (क्रमांक एम. 20 एच.बी. 6843) खरीदा था, जिसका उपयोग वे माल परिवहन के लिए करती हैं। उनका ट्रक चालक प्रहलाद श्रीपाल आमतौर पर बुढ़ागर से मिट्टी लेकर रायपुर और वहां से अन्य माल जबलपुर व भोपाल पहुंचाता था।
8 फरवरी 2025 को रायपुर से स्पंज लोड कर भोपाल पहुंचाने और फिर 10 फरवरी को भोपाल से फ्रूटी लोड कर जबलपुर लाने के बाद चालक ने 12 फरवरी की सुबह 8:30 बजे ट्रक को जोधपुर पड़ाव स्थित एवन एचपी पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया और अपने गांव सेमरा चला गया। लेकिन 13 फरवरी की सुबह 9:30 बजे जब वह लौटा तो ट्रक गायब था।
पीड़िता की शिकायत पर थाना तिलवारा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रदीप शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और थाना तिलवारा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। फुटेज की मदद से मझोली के जंगल में छुपाए गए ट्रक का पता चला।
ढाबे से मिला संदिग्ध, सख्ती से पूछताछ में कबूला अपराध
पुलिस ने जंगल के पास स्थित एक ढाबे से संदिग्ध शिवा तिवारी (25 वर्ष) को हिरासत में लिया। वह पाटन अस्पताल के पास, थाना पाटन का रहने वाला है और फिलहाल आईटीआई के पास, चुंगी नाका, माढ़ोताल में रहता था।
सघन पूछताछ में शिवा तिवारी ने ट्रक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रक बरामद कर लिया गया।
तेज़ी से की गई कार्रवाई पर पुलिस की सराहना
महज 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करने और ट्रक बरामद करने की पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए निर्देश दिए कि इस तरह की संगठित चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए।
إرسال تعليق