जबलपुर रेल मंडल के 29 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानपूर्वक विदाई

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में 29 रेल कर्मचारियों को उनकी आवश्यक सेवा पूर्ण होने पर गरिमामयी समारोह में विदाई दी गई। मंडल कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल कुमार तलरेजा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल एवं सेवानिवृत्ति से संबंधित दस्तावेज प्रदान कर सम्मानित किया।

रेलवे की सेवा में दिया अमूल्य योगदान


इस अवसर पर डीआरएम कमल कुमार तलरेजा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा—

"रेलवे की सफलता में कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए कृतज्ञ हैं और उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना करते हैं।"

सम्मानित किए गए कर्मचारी


सेवानिवृत्त होने वाले प्रमुख कर्मचारियों में अवधेश प्रसाद गुप्ता, रमेश कुमार वाघेला, गुरप्रीत सिंह, नितीश कुमार श्रीवास्तव, तारिक कुद्दूस, तेजवीर सिंह, मनमोहन मिश्रा, पूरनलाल प्रधान, रामसंजीवन आदि शामिल थे।

वित्तीय दायित्वों का निर्वहन

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभों का भुगतान एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से किया गया, जिससे उन्हें त्वरित और सुरक्षित भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, शचीपति नंदन, प्रशांत कुमार अहिरवार सहित कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने