श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई नंबर 3 ने रचा नया इतिहास, 158.3 लाख यूनिट दैनिक उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड


जबलपुर, 4 फरवरी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह, दोंगलिया (खंडवा) की 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाई नंबर 3 ने अपनी स्थापना के बाद अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दैनिक विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस इकाई ने 3 फरवरी को 158.3 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन कर इतिहास रच दिया। इस दौरान इकाई का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 99.94 प्रतिशत रहा, जो उच्चतम दक्षता का परिचायक है। इससे पूर्व, 24 नवंबर 2018 को इसी इकाई ने 158.14 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन कर सर्वाधिक दैनिक उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब इसने तोड़ दिया है।

कमीशनिंग के छठे दिन ही बना लिया था रिकॉर्ड

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की कुल उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है, जिसमें पहली एवं दूसरी इकाई 600-600 मेगावाट तथा तीसरी एवं चौथी इकाई 660-660 मेगावाट की हैं। रिकॉर्डधारी इकाई नंबर 3 की कमीशनिंग 18 नवंबर 2018 को हुई थी। उल्लेखनीय है कि इस यूनिट ने अपनी कमीशनिंग के मात्र छठे दिन यानी 24 नवंबर 2018 को 158.14 लाख यूनिट दैनिक उत्पादन कर प्रथम बार रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब 158.3 लाख यूनिट तक पहुंचाकर नया इतिहास रच दिया गया है।

तीन स्रोतों से होती है कोयले की आपूर्ति

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए डब्ल्यूसीएल (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड), एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) और एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) से कोयले की आपूर्ति की जाती है। यहां उत्पादित विद्युत की निकासी 400 केवी और 220 केवी पीथमपुर एवं छैगांव पारेषण लाइनों के माध्यम से की जाती है, जिससे राज्यभर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।

ऊर्जा मंत्री ने दी टीम को बधाई

नए रिकॉर्ड की उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई नंबर 3 के अभियंताओं एवं कर्मचारियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य की ऊर्जा आपूर्ति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और भविष्य में और भी ऊंचे लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई नंबर 3 का यह रिकॉर्ड उत्पादन मध्यप्रदेश की ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उच्चतम दक्षता एवं निरंतरता के साथ इस इकाई ने अपनी उत्पादन क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्युत उत्पादन क्षेत्र में एक मील का पत्थर है, बल्कि राज्य की औद्योगिक एवं घरेलू बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगी।

Post a Comment

और नया पुराने