श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 3 ने रचा नया इतिहास

100 दिन लगातार बिजली उत्पादन कर चौथी बार बनाया शतकीय रिकॉर्ड

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह (खंडवा) की 660 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 3 ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इस यूनिट ने 10 नवंबर 2024 से 18 फरवरी 2025 तक लगातार 100 दिन बिजली उत्पादन कर चौथी बार शतकीय रिकॉर्ड बनाया। इस अवधि में इस यूनिट ने कुल 1423.52 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।

निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 3 ने इससे पहले भी तीन बार 100 दिन तक लगातार बिजली उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया था। इससे पूर्व 6 फरवरी 2022, 19 नवंबर 2023 और 20 मार्च 2024 को भी यह यूनिट शतकीय रिकॉर्ड बना चुकी है।

सभी मानकों पर खरी उतरी यूनिट

यूनिट नंबर 3 ने इस शानदार उपलब्धि के दौरान विद्युत उत्पादन के सभी निर्धारित मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसने 94.78% प्लांट उपलब्धता फेक्टर (PAF), 89.87% प्लांट लोड फेक्टर (PLF), 5.89% ऑक्जिलरी कंजम्पशन और 0.199 मिलीलीटर प्रति यूनिट विशिष्ट तेल खपत का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टीम एसएसटीपीपी को मिली बधाई

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह के अभियंताओं व कर्मचारियों को बधाई दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस सफलता से पूरे प्रदेश को गर्व है और टीम एसएसटीपीपी (Shree Singaji Thermal Power Project) भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेगी।

ऊर्जा उत्पादन में नई ऊंचाइयों की ओर

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विभिन्न ताप विद्युत गृहों ने वर्ष 2024-25 में कुल 13 बार 100 या अधिक दिनों तक सतत उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन की विश्वसनीयता और दक्षता में निरंतर सुधार हो रहा है।

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यह उपलब्धि ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक मजबूत स्थिति में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

और नया पुराने