जबलपुर। महाकुंभ प्रयागराज के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर रेल मंडल पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। भीड़ की अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बावजूद, मंडल ने 12 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक कुल 145 विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिनके माध्यम से 6,46,542 यात्रियों ने प्रयागराज तक अपनी यात्रा पूरी की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों – जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा और ब्यौहारी आदि से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे। इन यात्रियों द्वारा 19,35,430 टिकटें खरीदी गईं, जिससे रेलवे को 29.36 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में 6.71 करोड़ रुपये अधिक है, जब 22.64 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए जबलपुर रेल मंडल ने विशेष MEMU ट्रेन भी चलाई है, ताकि स्नान के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म पर अधिक देर तक इंतजार न करना पड़े।
रेलवे प्रबंधन की सतर्कता
मंडल रेलवे प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि:
- महाकुंभ के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचे।
- किसी भी स्थिति में महाकुंभ जाने या आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव न किया जाए।
- यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए स्टेशनों पर लगातार अनाउंसमेंट किया जाए।
रेलवे के इन विशेष प्रयासों से लाखों श्रद्धालुओं को महाकुंभ यात्रा में सुविधा मिली, जिससे यह यात्रा उनके लिए स्मरणीय और सुगम बनी।
إرسال تعليق