संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की यूनिट नंबर 4 ने रचा नया कीर्तिमान, 100 दिनों से अधिक किया सतत विद्युत उत्पादन


जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तहत संचालित संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंहपुर की यूनिट नंबर 4 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। 210 मेगावाट क्षमता वाली यह यूनिट 20 अक्टूबर 2024 से अनवरत रूप से विद्युत उत्पादन कर रही है।

उत्पादन के साथ अन्य मापदंडों में भी सफलता

इस उल्लेखनीय उपलब्ध‍ि के साथ-साथ यूनिट नंबर 4 ने 89.44% प्लांट अवेलेबिलिटी फेक्टर (PAF), 86.32% प्लांट लोड फेक्टर (PLF) और 8.71% ऑक्ज़लरी कंजम्पशन (APC) के उच्च मानकों को भी प्राप्त किया है। यह यूनिट वर्तमान में भी निरंतर विद्युत उत्पादन कर रही है।

जनरेटिंग कंपनी की 11वीं यूनिट ने रचा इतिहास

यह यूनिट इस वित्तीय वर्ष में 100 दिन से अधिक सतत विद्युत उत्पादन करने वाली 11वीं यूनिट बन गई है। इससे पहले, 10 अन्य यूनिट्स भी इस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं। वहीं, तीन यूनिट्स ने 200 से अधिक दिन और एक यूनिट ने 300 दिन तक लगातार संचालित रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने इस सफलता पर बिरसिंहपुर ताप विद्युत गृह के अभियंताओं एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीम इसी समर्पण और मेहनत के साथ कार्य कर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बनाए रखेगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेगी

Post a Comment

أحدث أقدم