जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के विशाल तंत्र में से चुनिंदा 57 कर्मठ और समर्पित रेल कर्मचारियों को उनकी असाधारण सेवा के लिए 69वें रेल सेवा पुरस्कार समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने इस गरिमामय आयोजन में इन कर्मचारियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया।
रेलवे की सफलता में कर्मचारियों की अहम भूमिका
समारोह को संबोधित करते हुए श्री तलरेजा ने कहा, "आप सभी के अथक परिश्रम और निष्ठा के चलते जबलपुर मंडल ने 2023-24 के निर्धारित लक्ष्यों को सफलता पूर्वक प्राप्त किया है।" उन्होंने बताया कि यात्रियों के सुगम आवागमन के मद्देनज़र पिछले 10 महीनों में 3.32 करोड़ यात्रियों ने जबलपुर मंडल से यात्रा की, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 6.82% अधिक है। इसी अवधि में यात्री राजस्व ₹768.05 करोड़ तक पहुंच गया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5.66% अधिक है।
श्री तलरेजा ने आगे बताया कि मंडल की सकल आय में भी प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच कुल आय ₹3927.97 करोड़ रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में ₹53.22 करोड़ अधिक है।
रेल बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण प्रगति
रेलवे की आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं:
- सतना-बरेठिया नई रेल लाइन (17.84 ट्रैक किलोमीटर) का कार्य पूरा किया गया।
- बीना-कटनी खंड में न्यू मझगवां फाटक नामक नया स्टेशन शुरू किया गया।
- कटनी-सिंगरौली खंड में 37.61 ट्रैक किलोमीटर के दोहरीकरण का कार्य सम्पन्न हुआ।
- बीना-कटनी खंड में 29.95 ट्रैक किलोमीटर नई तीसरी लाइन बिछाई गई।
- 60 रेलवे पुलों का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जिससे माल और कोयला लदान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
प्रतिभाओं का सम्मान और दक्षता शील्ड प्रदान
समारोह में विभिन्न विभागों के 57 कर्मियों को उनकी असाधारण सेवाओं हेतु प्रमाण पत्र और व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सम्मानित विभागों में लेखा, प्रशासन, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, विद्युत, यांत्रिक, चिकित्सा, संरक्षा, सिग्नल एवं दूरसंचार, तथा स्टोर्स शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों को 35 दक्षता शील्ड प्रदान की गईं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को बनाया यादगार
इस गरिमामयी अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समारोह में महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती आभारानी आनंद, सचिव श्रीमती मधु सिंह, श्रीमती अंजलि विश्वकर्मा, श्रीमती मरियम खान सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह समारोह न केवल रेलवे कर्मचारियों के समर्पण और परिश्रम को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि भविष्य में और अधिक उत्साह और प्रेरणा के साथ कार्य करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें