“ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन


जबलपुर। मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” का संचालन किया जा रहा है। 25 मार्च 2025 को यह ट्रेन रीवा से “ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए रवाना होगी।

किन-किन स्थानों से मिलेगी ट्रेन में सवार होने की सुविधा?

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिनमें रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन एवं रतलाम शामिल हैं।

10 रातें/11 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा

यह यात्रा 10 रातों और 11 दिनों की होगी, जिसमें तीर्थयात्रियों को द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर एवं घृष्णेश्वर जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।

भक्तों के लिए किराए की विशेष श्रेणियां

इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने तीन श्रेणियों में किराए की घोषणा की है—

  • स्लीपर (इकोनॉमी श्रेणी) – ₹ 20,700/- प्रति व्यक्ति
  • 3AC (स्टैंडर्ड श्रेणी) – ₹ 34,600/- प्रति व्यक्ति
  • 2AC (कम्फर्ट श्रेणी) – ₹ 45,900/- प्रति व्यक्ति

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधाएं

आईआरसीटीसी इस यात्रा को संपूर्ण सुविधा युक्त टूर पैकेज के रूप में उपलब्ध करा रहा है, जिसमें—
आरामदायक रेल यात्रा (भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में)
ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन की व्यवस्था
सड़क परिवहन हेतु गुणवत्तायुक्त बसें
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ठहरने की व्यवस्था
टूर एस्कॉर्ट्स एवं ऑन-बोर्ड सुरक्षा सेवा
यात्रा बीमा और हाउसकीपिंग सेवा शामिल हैं।

आईआरसीटीसी की विशेष पहल

आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई यह विशेष यात्रा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी बुकिंग केंद्र से यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم