बरगवां स्टेशन पर आठ गाड़ियों के अस्थाई ठहराव की अवधि में विस्तार, यात्रियों को मिलेगा अतिरिक्त सहूलियतों का लाभ

जबलपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रा-सुविधाओं के समुचित संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पश्चिम मध्य रेलवे पर संचालित आठ विशिष्ट रेलगाड़ियों के बरगवां स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की मियाद में विस्तार की स्वीकृति प्रदान की है। यह व्यवस्था 01 मार्च से अमल में लाई जाएगी तथा अगले आदेश तक प्रायोगिक रूप से प्रभावी रहेगी। इस परिधि में समाहित गाड़ियों में अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस एवं हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस जैसी महत्त्वपूर्ण सेवाएं सम्मिलित की गई हैं। विस्तृत समय-सारणी निम्नवत प्रस्तुत है:

  1. गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 20:18/20:20 बजे निर्धारित किया गया है।
  2. गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय प्रातः 05:33/05:35 बजे सुनिश्चित किया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय प्रातः 05:33/05:35 बजे नियत किया गया है।
  4. गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 20:18/20:20 बजे अवस्थित रहेगा।
  5. गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय प्रातः 05:33/05:35 बजे तय किया गया है।
  6. गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 20:18/20:20 बजे निर्धारित है।
  7. गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय प्रातः 05:33/05:35 बजे सुनिश्चित है।
  8. गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, बरगवां आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 20:18/20:20 बजे अंकित किया गया है।

रेलवे प्रशासन का यह नवाचारी निर्णय स्थानीय यात्रियों एवं आस-पास के ग्राम्य क्षेत्रों से रेल सेवाओं का लाभ उठाने वाले यात्रियों हेतु सुगमता व सुविधा का विस्तार सुनिश्चित करेगा। इस अस्थायी ठहराव अवधि वृद्धि के तहत रेलगाड़ियों के ठहराव को परखने के उपरांत स्थायीकरण संबंधी विमर्श भी संभावित है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे संशोधित समय-सारणी का भलीभांति अवलोकन करें और यात्रा की पूर्व योजना उसी के अनुरूप सुनिश्चित करें, ताकि कोई असुविधा उत्पन्न न हो।

रेल प्रशासन द्वारा जारी यह कदम यात्रियों के बहुप्रतीक्षित मांगों को परिपूर्ण करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, जिससे बहुसंख्यक यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहजता एवं सुगमता उपलब्ध होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم