जबलपुर में मृतकों के परिजनों से मिले, न्याय का दिलाया भरोसा, मुआवजे की उठाई माँग
जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने जबलपुर में हुए निर्मम हत्याकांड पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में उनके साथ खड़ी है और सरकार से न्याय सुनिश्चित कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया, श्री तरुण भानोट और श्री सौरभ नाटी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
केंद्र के बजट पर निशाना, बेरोजगारी और महंगाई पर जताई चिंता
पत्रकार वार्ता में श्री पटवारी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है—बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार का ध्यान केवल देश को लूटने और बेचने में लगा हुआ है। मोदी सरकार ने एक बार फिर अपने बजट से जनता को निराश किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों की समस्याओं के समाधान की कोई ठोस पहल नहीं की गई।
जबलपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला
श्री पटवारी ने जबलपुर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है, जिससे जनता में भय व्याप्त है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यदि स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस निर्णायक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपकी सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता रहा तो जनता इसे सहन नहीं करेगी।
सरकारी संरक्षण में पल रहे माफिया, कब मिलेगी न्याय?
श्री पटवारी ने भाजपा सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा, “मोहन यादव जी, आपकी सरकार को इन पीड़ित परिवारों की आंसुओं में डूबकर मर जाना चाहिए। राज्य में माफियाओं का बोलबाला है और अपराधी खुलेआम संरक्षण पा रहे हैं।” उन्होंने पूछा कि अवैध धंधे करने वालों की संपत्तियों पर कार्रवाई कब होगी? हत्यारों को बचाने वाले अफसरों पर मुकदमा कब दर्ज होगा? निर्दोषों को न्याय कब मिलेगा? उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवारों को दो-दो करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
भिंड कलेक्टर पर हमले का जिक्र, सरकार पर लगाया अराजकता का आरोप
उन्होंने भिंड में कलेक्टर पर हुए हमले को लेकर कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है, सरकार का कानून-व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश में सरकार चल रही है या कोई सर्कस?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय उनकी रक्षा कर रही है।
पुलिस संसाधनों की कमी, तनाव में जवान
श्री पटवारी ने पुलिस बल की दयनीय स्थिति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि 20 वर्षों से भाजपा सरकार में पुलिस महकमे की स्थिति बदहाल है। जनसंख्या के अनुपात में पुलिस बल और संसाधनों की भारी कमी है। पुलिस के पास पर्याप्त वाहन तक नहीं हैं, पुराने वाहनों के सहारे व्यवस्था चलाई जा रही है। पुलिसकर्मियों को 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है, जिससे वे मानसिक तनाव में जी रहे हैं।
भाजपा नेताओं की ‘हफ्ता वसूली’ से पुलिस भी त्रस्त
श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस भी भाजपा नेताओं की हफ्ता वसूली की नई संस्कृति से दबाव में आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और आम नागरिक की सुरक्षा राम भरोसे है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि प्रदेश में यह माफिया राज जारी रहा तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।
श्री पटवारी ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और संगठन की मजबूती व संघर्ष की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें