सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द
दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
जबलपुर। महाकुंभ-2025 के दौरान परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के संचालन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, वहीं दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी यात्रियों की सुविधा के लिए जारी की गई है, जिससे वे अपने यात्रा कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर सकें।
❖ अस्थायी रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें:
👉 गाड़ी संख्या 12791/12792 (सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस)
इस ट्रेन का परिचालन दोनों दिशाओं में 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक पूरी तरह से स्थगित रहेगा। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से होकर गुजरती है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर विचार करने की सलाह दी जाती है।
❖ मार्ग परिवर्तन की गई ट्रेनें:
👉 गाड़ी संख्या 15559 (दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस)
19 फरवरी 2025 को यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग (छपरा-बनारस-प्रयागराज-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना) की बजाय परिवर्तित मार्ग (छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना) होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगी।
एक टिप्पणी भेजें