"जिसके जीवन में राम है, उसे आराम है" : स्वामी अशोकानंद

जबलपुर। दादा ईश्वरदास रोहाणी जी की पुण्य स्मृति में दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण कथा, श्री शिवमहायज्ञ एवं असंख्य रूद्री (शिवलिंग) निर्माण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण, रांझी में हो रहा है, जिसे कैंट विधायक अशोक रोहाणी के निर्देशन में संपन्न किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में कथा प्रवक्ता आचार्य स्वामी अशोकानंद जी महाराज अपने मंगल सानिध्य में भक्तों को शिवमहापुराण की पावन कथा का श्रवण करा रहे हैं।

राम नाम का महत्व बताते हुए स्वामी अशोकानंद ने दिया आध्यात्मिक संदेश

शिव महापुराण कथा के दौरान स्वामी अशोकानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,
👉 "जिसके जीवन में राम है, उसे आराम है।"
उन्होंने बताया कि भगवान शिव की भक्ति और उनकी कथा का श्रवण करने से जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रातः उठकर "ॐ नमः शिवाय" का जाप करना चाहिए, जिससे जीवन में शांति, समृद्धि और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

सैकड़ों शिवलिंग निर्माण एवं भव्य भंडारे का आयोजन


कार्यक्रम के चौथे दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा रूद्री शिवलिंग निर्माण के साथ हुई। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से शिवलिंग निर्माण कर भगवान शिव की अराधना की।

🔹 दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के बावजूद आयोजन पूरी व्यवस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथियों एवं श्रद्धालुओं की भागीदारी


इस पावन अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से –
दामोदर सोनी
अनुराग दाहिया
निशांत झारिया
श्रीमती सावित्री शाह
श्रीमती संतोषी ठाकुर
सौरभ गोयल
सुधीर बेन
मिक्की शर्मा
हैप्पी सिंह
श्रीमती सुमन बर्मन
दशरथ पटेल
ब्रजलाल श्रीपाल
पवन रजक
शोभित आनंद
राकेश लखेरा
आकाश पटेल
श्रीमती मुन्नी पटेल
प्रभाशंकर कुशवाहा
कैलाश रजक
गुल्लू दुबे
दशरथ रजक
गोविंद यादव
पप्पू सोनकर
अभिषेक सिंह
बबलू लालपुरी
गुड्डा दुबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं समिति के सभी कार्यकर्ता आयोजन की सफलता में सहभागी बने।

शिव भक्ति का अद्भुत संगम

यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है, जहां भक्तगण शिव महापुराण कथा, यज्ञ, भजन, रूद्री शिवलिंग निर्माण और महाप्रसाद के माध्यम से शिव भक्ति में लीन हो रहे हैं। आयोजन के आगामी दिनों में भी अध्यात्म और भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم