जबलपुर। दादा ईश्वरदास रोहाणी जी की पुण्य स्मृति में दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण कथा, श्री शिवमहायज्ञ एवं असंख्य रूद्री (शिवलिंग) निर्माण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण, रांझी में हो रहा है, जिसे कैंट विधायक अशोक रोहाणी के निर्देशन में संपन्न किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में कथा प्रवक्ता आचार्य स्वामी अशोकानंद जी महाराज अपने मंगल सानिध्य में भक्तों को शिवमहापुराण की पावन कथा का श्रवण करा रहे हैं।
राम नाम का महत्व बताते हुए स्वामी अशोकानंद ने दिया आध्यात्मिक संदेश
सैकड़ों शिवलिंग निर्माण एवं भव्य भंडारे का आयोजन
कार्यक्रम के चौथे दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा रूद्री शिवलिंग निर्माण के साथ हुई। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से शिवलिंग निर्माण कर भगवान शिव की अराधना की।
🔹 दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के बावजूद आयोजन पूरी व्यवस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथियों एवं श्रद्धालुओं की भागीदारी
शिव भक्ति का अद्भुत संगम
यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है, जहां भक्तगण शिव महापुराण कथा, यज्ञ, भजन, रूद्री शिवलिंग निर्माण और महाप्रसाद के माध्यम से शिव भक्ति में लीन हो रहे हैं। आयोजन के आगामी दिनों में भी अध्यात्म और भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।
إرسال تعليق