नगर निगम उच्चतर माध्यमिक शाला गोविंदगंज में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित
जबलपुर। नगर निगम उच्चतर माध्यमिक शाला गोविंदगंज में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बेहतर शिक्षा के लिए निगम करेगा विशेष प्रयास
महापौर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और नगर निगम के सभी विद्यार्थियों को अध्ययन एवं अध्यापन हेतु और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने के लिए ‘महापौर गुरुकुल’ के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और उनके पठन-पाठन की गुणवत्ता को उन्नत किया जाएगा।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’, निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ‘रिंकू’, पार्षद कविता रैकवार एवं नगर निगम शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीना वर्गीस द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।
विद्यालय पत्रिका ‘तनया’ का लोकार्पण
इस अवसर पर विद्यालय की शालेय पत्रिका ‘तनया’ का लोकार्पण महापौर एवं अध्यक्ष द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्मारिका उसके गौरव का परिचायक होती है और इससे विद्यालय की उत्कृष्टता एवं रचनात्मकता प्रदर्शित होती है।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
सत्र 2024-25 में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह में छात्रों ने नृत्य नाटिका, लोकनृत्य, राजस्थानी बधाई गीत, समूह गायन सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ‘रिंकू’ ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने कहा कि नगर निगम विद्यालयों के विद्यार्थी किसी भी अन्य विद्यालय से कम नहीं हैं, उनमें अपार प्रतिभा है और सही मार्गदर्शन से वे सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष कविता रैकवार, गोविंद रैकवार, अभय नायक, कृष्णकांत दीक्षित, विवेक चतुर्वेदी, ऋषि सराफ, रजनीकांत अग्रवाल, मुकेश नगरैया, विनय तिवारी, प्रतीक सुहाने, महापौर गुरुकुल के जयदीप मिश्र सहित नगर निगम शाला के विभिन्न प्राचार्यगण एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने का संकल्प
महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम के विद्यालयों को शिक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक सशक्त बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल मिले और वे अपने सपनों को साकार कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजय श्रीवास्तव एवं ज्योति अग्रवाल ने किया। समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे यादगार बनाया।
एक टिप्पणी भेजें