मंडल रेल प्रबंधक ने रीवा एवं सतना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जारी पुनर्विकास कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का आकलन करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री कमल कुमार तलरेजा ने दो दिवसीय निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान, 21 फरवरी को उन्होंने जबलपुर से कटनी स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक, वक्र (कर्व), समपार फाटक एवं छोटे-बड़े स्टेशनों का विंडो निरीक्षण किया। इसके पश्चात न्यू कटनी जंक्शन पर स्थित इलेक्ट्रिक एवं डीजल लोको शेड, आरओएच सेक्शन, एरिया कंट्रोल तथा रनिंग रूम की संपूर्ण समीक्षा की।
अगले दिन, डीआरएम ने कटनी से रीवा स्टेशन के मध्य विस्तृत ट्रैक निरीक्षण किया, जिसमें पॉइंट एंड क्रॉसिंग, समपार फाटक, ट्रैक वक्रता एवं छोटे स्टेशनों की संरचनात्मक स्थिति का विश्लेषण किया गया। रीवा स्टेशन पहुंचकर उन्होंने कोचिंग डिपो, गुड्स शेड, पिट लाइन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं यात्री सुविधाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। साथ ही, उन्होंने पुनर्विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि रेल संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की कमी न रह सके।
सतना स्टेशन पर महाकुंभ विशेष ट्रेन का निरीक्षण
रीवा के पश्चात डीआरएम सतना स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेला हेतु चलाई जा रही विशेष ट्रेनों की सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की यात्रा निर्विघ्न एवं सुविधाजनक रहे तथा किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सतना, रीवा, कटनी एवं न्यू कटनी जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों, पार्किंग क्षेत्रों, स्टेशन भवनों एवं रनिंग रूम्स की प्रगति का भी अवलोकन किया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा
मंडल रेल प्रबंधक ने कटनी, रीवा एवं न्यू कटनी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास परियोजनाओं के ले-आउट एवं डिजाइन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने स्टेशन परिसरों के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश द्वार, आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन एवं यात्रियों की सुविधा बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यों की स्थिति से डीआरएम को अवगत कराया।
डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं परिचालन से संबंधित निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को उत्कृष्ट सेवाएं मिल सकें।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस निरीक्षण अभियान में डीआरएम श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 श्री शशांक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार साहनी, मंडल अभियंता श्री मंटू कुमार, श्री हिमांशु तिवारी, श्री आकाश तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق