अवैध शराब को ‘कुरकुरे’ बताने पर थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच


बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां अवैध शराब के परिवहन को कथित रूप से ‘कुरकुरे’ बताया गया। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

निमाड़ ज़ोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब परिवहन की शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, बड़वानी पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने यह कार्रवाई की है।

उन्होंने आगे बताया कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है और इसकी विभागीय जांच बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को सौंपी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने