कुंभ हादसे पर सरकार की चुप्पी क्यों? मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप : जीतू पटवारी


भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रयागराज में जारी कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ और उसके परिणामस्वरूप सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत एवं हजारों के घायल होने पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी लापरवाही छिपाने के लिए वास्तविक आंकड़ों पर पर्दा डाल रही है और केवल 30 मौतों की आधिकारिक पुष्टि कर रही है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हालात कहीं अधिक भयावह हैं

मध्यप्रदेश के मृतकों का आंकड़ा सार्वजनिक करे सरकार – पटवारी

श्री पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कुंभ में मध्यप्रदेश के कितने लोग हताहत हुए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। प्रशासन का दावा है कि अखाड़ा मार्ग पर बढ़ती भीड़ के कारण हादसा हुआ, जिससे नीचे सो रहे श्रद्धालुओं पर लोग गिरते चले गए।

उन्होंने कहा कि जब इस आयोजन पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए, 2,500 से अधिक कैमरे लगाए गए, एआई इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन की चौकसी सुनिश्चित करने के दावे किए गए, तब यह हादसा कैसे हुआ? सरकार को मृतकों की संख्या बताने में एक दिन से अधिक का समय क्यों लग गया?

फूलों की बारिश, लेकिन शवों के लिए एंबुलेंस नहीं!

श्री पटवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जहाँ एक ओर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, वहीं श्रद्धालुओं के शवों को ले जाने तक के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सरकारें इस त्रासदी पर पर्दा डालने में लगी हुई हैं

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मृतकों को न तो डेथ सर्टिफिकेट दिया जा रहा है और न ही कोई सरकारी दस्तावेज। केवल खानापूर्ति के लिए हाथ से लिखे कागज़ का टुकड़ा मृतकों के परिजनों को सौंपा जा रहा है

विदिशा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन के लोग हादसे का शिकार

श्री पटवारी ने कहा कि इस हादसे में मध्यप्रदेश के विदिशा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित कई जिलों के श्रद्धालु शामिल थे। उन्होंने एक नर्मदापुरम निवासी का जिक्र करते हुए कहा कि उसे अपने भाई का शव लाने के लिए सरकार से कोई मदद नहीं मिली और उसे स्वयं 40,000 रुपये खर्च कर शव को लाना पड़ा

मध्यप्रदेश सरकार को देनी होगी सफाई

श्री पटवारी ने सरकार से मांग की कि मध्यप्रदेश के कितने लोग इस हादसे का शिकार हुए, कितने लोग मारे गए और कितने अब भी लापता हैं, इसका खुलासा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश करती रही, तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी

Post a Comment

और नया पुराने