पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, मार्ग परिवर्तित


जबलपुर। महाकुंभ-2025 के दौरान परिचालनिक कारणों से रेलवे प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव के तहत पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने नए मार्ग निर्धारित किए हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है:

मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि के अनुसार):

1️⃣ 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
👉 27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।

2️⃣ 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
👉 28 फरवरी और 1 मार्च को इसका मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी रहेगा।

3️⃣ 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, काशी एक्सप्रेस
👉 27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते गंतव्य को जाएगी।

4️⃣ 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, काशी एक्सप्रेस
👉 28 फरवरी और 1 मार्च को इसका मार्ग बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी रहेगा।

5️⃣ 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर, पवन एक्सप्रेस
👉 27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी के मार्ग से गुजरेगी।

6️⃣ 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पवन एक्सप्रेस
👉 27 और 28 फरवरी को इस ट्रेन का मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी होगा।

7️⃣ 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, कामायनी एक्सप्रेस
👉 27 और 28 फरवरी को इस ट्रेन का मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी रहेगा।

8️⃣ 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कामायनी एक्सप्रेस
👉 28 फरवरी और 1 मार्च को यह ट्रेन वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना होकर चलेगी।

9️⃣ 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
👉 27 फरवरी को इस ट्रेन का मार्ग सतना-ओहन-बाँदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर रहेगा।

🔟 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
👉 27 फरवरी को यह ट्रेन इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

1️⃣1️⃣ 12294 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस
👉 1 मार्च को यह ट्रेन प्रयागराज से भीमसेन-खैरार-ओहन-सतना के मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएगी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना:

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से अपडेट प्राप्त कर लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मार्ग परिवर्तन से प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा योजनाओं की तैयारी करने की सलाह दी गई है।

🚆 रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم