राँझी: जलशोधन संयंत्र के उन्नयन कार्य के कारण वार्डों में टैंकरों से होगी जलापूर्ति : महापौर


जबलपुर। राँझी जलशोधन संयंत्र के उन्नयन एवं सुधार कार्य के चलते छह वार्डों में जल आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि टैंकरों के माध्यम से दोनों समय पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने एम.आई.सी. सदस्य एवं जल प्रभारी दामोदर सोनी को निर्देशित किया कि जल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभावित वार्डों में व्यवस्थित जलापूर्ति की प्रभावी योजना तैयार करें, ताकि लोगों को जल संकट का सामना न करना पड़े।

प्रभावित वार्डों में होगी नियमित जलापूर्ति

महापौर श्री अन्नू के निर्देशानुसार जल प्रभारी दामोदर सोनी ने कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री राजेश खम्परिया, अंकुर नाग एवं उपयंत्री टैंकर शाखा नीलेश साहू के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि 27 फरवरी से 1 मार्च तक डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, महर्षि सुदर्शन वार्ड, गोकलपुर वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड और लाला लाजपत राय वार्ड के नागरिकों को टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

जलाशय उन्नयन कार्य के कारण बाधित होगी आपूर्ति

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि परियट जलाशय से राँझी जलशोधन संयंत्र को जलशुद्धिकरण हेतु आपूर्ति की जाती है। यहां से विभिन्न सुरक्षा संस्थानों एवं उच्चस्तरीय जल टंकियों को जलापूर्ति की जाती है। इस जलप्रणाली में नहर, चाहिया चेंबर और क्लीयर वॉटर टैंक का उन्नयन एवं सुधार कार्य 27 फरवरी से 5 मार्च तक किया जाएगा

किन-किन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति?

📌 27 फरवरी से 1 मार्च तककुलीहिल, शोभापुर, संजय नगर (अधारताल), बजरंग नगर राँझी, संजय नगर रावण पार्क, राँझी जलशोधन संयंत्र ओवरहेड टैंक, शारदा नगर, मानेगांव, बिलपुरा, मढ़ई, राँझी श्मशान घाट, सुभाष नगर बिलपुरा में प्रातः और सायंकालीन जलापूर्ति बाधित रहेगी

📌 2 मार्च से 5 मार्च तकइन्हीं क्षेत्रों में केवल सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

नागरिकों से अपील – जल का करें संयमित उपयोग

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल संकट को देखते हुए जल का संयमित उपयोग करेंटैंकरों से जलापूर्ति की प्रभावी व्यवस्था के लिए स्थानीय पार्षदों एवं अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है

🚰 जल संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। कृपया अनावश्यक जल अपव्यय से बचें!

Post a Comment

أحدث أقدم