डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम इलेवन को हराकर क्रिकेट मैच में दर्ज की शानदार जीत


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने कार्य के तनाव को दूर करने और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। रेलवे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम इलेवन को 53 रनों से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।

डीआरएम इलेवन ने बनाए 182 रन

टॉस जीतकर डीआरएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, सुबोध विश्वकर्मा, राम बदन मिश्रा, आकाश, मुनव्वर खान और सौरभ अवस्थी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गेंदबाजी में एडीआरएम इलेवन की ओर से आनंद कुमार और सचिपति नंदन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम के विकेट चटकाए।

एडीआरएम इलेवन 129 रन ही बना सकी

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडीआरएम इलेवन की टीम पूरे 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। डीआरएम इलेवन की ओर से कमल कुमार तलरेजा, डॉ. मधुर वर्मा, रामबदन मिश्रा, संजय, प्रशांत कुमार, सौरभ अवस्थी और आकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

एडीआरएम इलेवन की ओर से आनंद कुमार (नाबाद), प्रिंस विक्रम, अक्षय कुमरावत, सर्वेश और रोहित ने टीम के लिए उपयोगी रन बनाए।

ट्रॉफी के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मैच के समापन पर मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा ने किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता डीआरएम इलेवन टीम को ट्रॉफी प्रदान की, जिसे मंडल रेल प्रबंधक ने ग्रहण किया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी खिलाड़ियों को स्मृति स्वरूप पौधे (सेपलिंग) प्रदान किए गए।

मैच आयोजन में रहा शानदार योगदान

क्रिकेट मैच को सफल बनाने में रोशन सिंह यादव, सुबोध गोसावी, विक्रम जनसारी, मोहम्मद हसन, अनूप गौतम और खेल जगत के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। मैच की कमेंट्री प्रिंस विक्रम और रवींद्र त्रिपाठी द्वारा की गई।

अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा ने किया। इस आयोजन ने रेल अधिकारियों के बीच खेल भावना को और मजबूत किया।

Post a Comment

और नया पुराने