जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन



जबलपुर। खेलों की सौहार्द्रपूर्ण भावना को प्रोत्साहित करने और आपसी समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से, जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस स्पर्धा में पुरुष एवं महिला दोनों श्रेणियों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल विधाओं को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने क्रिकेट खेलकर किया।

क्रिकेट मुकाबलों में रोमांचक भिड़ंत

8 फरवरी को हुए मुकाबलों में तीन क्रिकेट मैच खेले गए, जहां टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

🔹 पहला मुकाबला: सिग्नल एवं दूरसंचार बनाम इलेक्ट्रिकल जी के बीच हुआ, जिसमें सिग्नल एवं दूरसंचार ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस टीम के महमूद ने सबसे अधिक 24 रन बनाए और एक विकेट भी झटका।

🔹 दूसरा मुकाबला: टीआरओ और टीआरएस (एनकेजे) के बीच हुआ, जिसमें टीआरएस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से विजय हासिल की। टीआरएस के खिलाड़ी राहुल यादव ने अपनी टीम के लिए 27 रन बनाए।

🔹 तीसरा मुकाबला: स्टोर और पर्सनल विभागों के बीच खेला गया, जिसमें पर्सनल विभाग ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में प्रवीन नेगी की आक्रामक बल्लेबाजी निर्णायक साबित हुई।

इन रोमांचक मुकाबलों में विक्रम जसरी, कैलाश यादव, हसन अली, असलम अली और गुलाम गौस ने अंपायर की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस प्रतिष्ठित आयोजन में कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से खेलकूद अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ) श्री अक्षय कुमरावत, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रजनीकांत साहू, डीईएन श्री पीके श्रीवास्तव, ब्रांच वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सचिव श्री डीपी अग्रवाल, सहायक सामग्री प्रबंधन अनुज पाल, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री सचिपति नंदन एवं मंडल खेलकूद सचिव सुबोध मुकुंद गोसावी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे।

आगामी मुकाबलों की तैयारियां जोरों पर

रविवार को तीन और रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें पहला मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि रेलवे कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द्र और टीम भावना को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जबलपुर रेल मंडल में यह प्रतियोगिता उत्साह और जोश से भरपूर साबित हो रही है, और आगामी मैचों में भी रोमांच बरकरार रहने की पूरी संभावना है।

Post a Comment

أحدث أقدم