महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ |
जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 को जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों के लिए राहतभरा और जनकल्याणकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह बजट ‘मेक इन इंडिया’ को गति देने वाला साबित होगा।
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय कर मुक्त
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट में मोबाइल और टीवी जैसी रोजमर्रा की चीजों को सस्ता करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
महापौर ने यह भी बताया कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
जनहितैषी और कल्याणकारी बजट: निगमाध्यक्ष रिकुंज विज
नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज |
निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने भी बजट की सराहना करते हुए इसे जनहितैषी बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर रोगियों के लिए सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे, साथ ही 36 आवश्यक दवाओं को कर मुक्त किया गया है।
12 लाख तक की आय पर कर नहीं लगाने का निर्णय देश के नागरिकों के लिए बड़ी राहत है, जिससे मध्यम वर्ग को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए समर्पित बजट: विधायक अशोक रोहाणी
केंट विधायक अशोक रोहाणी |
उन्होंने कहा कि इस बजट में एमएसएमई (MSME) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। साथ ही, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जुड़ी 36 दवाओं को पूरी तरह से ड्यूटी फ्री कर दिया गया है।
‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ से किसानों को फायदा
विधायक रोहाणी ने बताया कि बजट में ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ का ऐलान किया गया है, जिसके तहत किसान क्रेडिट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इससे देश के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और वे अपने कृषि कार्यों के लिए बिना किसी परेशानी के ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
ऐतिहासिक और दूरगामी बजट
महापौर, निगमाध्यक्ष और विधायक ने सर्वसम्मति से इस बजट को ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बताते हुए कहा कि यह गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, युवा और महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा।
देश के आर्थिक विकास को गति देने वाले इस बजट को लेकर जबलपुर के नागरिकों में उत्साह का माहौल है और इसे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मजबूत करने वाला बजट बताया जा रहा है।
إرسال تعليق