प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बनी जरूरतमंदों का सहारा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना से लाभ प्राप्त करते हितग्राही।

बरगी नगर, जबलपुर। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को उनकी मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को त्वरित भुगतान मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक संबल प्राप्त हो रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बरगी नगर शाखा में हाल ही में ऐसे दो मामलों में फटाफट भुगतान किया गया, जिससे हितग्राही परिवारों को राहत मिली।

शाखा प्रबंधक रवि रंजन ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदुली, बरगी नगर रेस्ट हाउस के सामने वाले मोहल्ले की निवासी कुरेश बी का 5 नवंबर 2024 को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया था। उनके पुत्र शाहिद मंसूरी ने 11 जनवरी को बीमा दावा प्रस्तुत किया और 31 जनवरी को उन्हें ₹2,00,000 की राशि प्राप्त हो गई।

इसी प्रकार, मीराबाई यादव के 14 जनवरी को निधन के बाद, उनके पति नरेश यादव ने 18 जनवरी को दावा दायर किया और उन्हें भी 31 जनवरी को ₹2,00,000 की राहत राशि प्राप्त हुई। दोनों परिवारों ने इस योजना को गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि यह बीमा योजना कठिन परिस्थितियों में बहुत मददगार साबित हो रही है, जिससे ग्रामीणों में बीमा योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है।

12 लाख के लोन पर मिला पूरा बीमा कवरेज

शाखा प्रबंधक रवि रंजन ने यह भी बताया कि शिक्षक रामकुमार नागवंशी की सामान्य परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की बरगी नगर शाखा से ₹12 लाख का पर्सनल लोन लिया था, लेकिन वे केवल दो ही किस्तें चुका पाए थे। उनकी मृत्यु के समय करीब ₹7.5 लाख की राशि बकाया थी।

हालांकि, रामकुमार नागवंशी ने लोन के साथ ₹12 लाख का बीमा कवरेज भी लिया था, जिससे इंश्योरेंस कंपनी ने उनके परिवार को ₹12 लाख की पूरी राशि का भुगतान किया। इस बीमा ने उनके परिवार को बड़ी राहत प्रदान की और आर्थिक संकट से उबरने में सहायता की।

छोटे प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा

इस प्रकार, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य समूह बीमा योजनाएं ग्रामीणों और जरूरतमंदों के लिए एक मजबूत आर्थिक सुरक्षा कवच बनती जा रही हैं। कम प्रीमियम में अधिक लाभ मिलने के कारण इन योजनाओं की लोकप्रियता बढ़ रही है और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।

(रिपोर्ट: बरगी नगर संवाददाता)

Post a Comment

और नया पुराने