जबलपुर | नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व के अवसर पर, जबलपुर के ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, और भेड़ाघाट क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में निम्नलिखित यातायात, डायवर्जन, और पार्किंग व्यवस्थाएँ लागू की जाएँगी:
ग्वारीघाट की यातायात व्यवस्था:
डायवर्जन व्यवस्था:
- मेट्रो बसों को छोड़कर, सभी भारी वाहन और लोडिंग वाहन रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे।
ग्वारीघाट पहुंच मार्ग:
दो पहिया और चार पहिया वाहन रामपुर चौक से बिग बाजार, सुखसागर वैली होते हुए अवधपुरी मोड़ से बाएँ मुड़कर अवधपुरी कॉलोनी के माध्यम से आयुर्वेदिक संस्थान (दशहरा मैदान) के गेट नंबर 01 से प्रवेश करेंगे और वहीं पार्क होंगे।
बिलहरी, तिलहरी, मंडला रोड की ओर से आने वाले वाहन तिलहरी ग्राम, कालीधाम, भिटौली कुंड होते हुए गीताधाम के सामने ग्राउंड में पार्क होंगे।
ग्वारीघाट से वापसी मार्ग:
सभी वाहन दशहरा मैदान से आयुर्वेदिक संस्थान के मुख्य गेट से होते हुए गीताधाम, मरघटाई मोड़, भिटौली कुंड, कालीधाम, छिवला ग्राम, तिलहरी ग्राम, जेडाक्स कॉलेज होते हुए तिलहरी क्रॉसिंग, बिलहरी की ओर जाएंगे। कोई भी वाहन पुराना रेलवे स्टेशन, झंडा चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
मेट्रो बसें रामपुर चौक से खंदारी नाला होते हुए साउथ एवेन्यू मॉल (बिग बाजार) तक जाएंगी, जहाँ श्रद्धालुओं को छोड़कर उसी मार्ग से वापस लौटेंगी। बीच रास्ते में सवारियाँ नहीं बैठाई या उतारी जाएंगी।
सभी सवारी ऑटो/आपे रामपुर चौक, बिग बाजार से रेतनाका तक जाएंगे और सवारियों को उतारकर उसी मार्ग से वापस लौटेंगे। बीच रास्ते में सवारियाँ नहीं बैठाई या उतारी जाएंगी। अत्यधिक भीड़ होने पर ऑटो/आपे साउथ एवेन्यू मॉल (बिग बाजार) तक ही जा सकेंगे।
4 फरवरी 2025 को रामलला मंदिर से झंडा चौक, साकेतधाम, वर्मन मोहल्ला, जिलहरी मोड़, आयुर्वेदिक संस्थान के सामने तथा ग्वारीघाट के आसपास की सभी गलियों को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। ग्वारीघाट निवासियों से विनम्र अपील है कि वे अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों को इन मार्गों पर न निकालें और न ही सड़क पर खड़ा करें।
गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी, अथवा बरेला की ओर से आने वाले सभी लोडिंग वाहन तिलहरी मोड़ से भिटौली होकर कालीधाम या ग्वारीघाट वाले रास्ते से नहीं आ सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था:
पार्किंग पी-1: आयुर्वेदिक संस्थान स्थित दशहरा मैदान।
पार्किंग पी-2: गीताधाम के सामने मैदान में।
उपरोक्त व्यवस्थाओं का पालन करते हुए, श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व को सफल बनाएं।
एक टिप्पणी भेजें