जबलपुर। दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा दादा ईश्वरदास रोहाणी जी की पुण्य स्मृति में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा, श्री शिवमहायज्ञ एवं असंख्य रूद्री (शिवलिंग) निर्माण कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में संपन्न हो रहा है। यह आयोजन केंट विधायक श्री अशोक रोहाणी के निर्देशन में एवं कथा प्रवक्ता आचार्य स्वामी अशोकानंद महाराज के सानिध्य में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में हो रहा है।
हजारों भक्तों ने किया रूद्री शिवलिंग निर्माण एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण
कार्यक्रम के पाँचवें दिन सुबह 9 बजे से हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से रूद्री शिवलिंग निर्माण किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आध्यात्मिक लाभ लिया।
स्वामी अशोकानंद महाराज के प्रवचन: भक्ति से ही जीवन आनंदमय
शिव महापुराण कथा के दौरान स्वामी अशोकानंद महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि "पछतावा अतीत को नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं संवार सकती। इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही ईश्वर की भक्ति से संभव है, और यही जीवन का सच्चा सुख है।"
उन्होंने शिव महापुराण के महत्व को बताते हुए कहा कि भगवान शिव की भक्ति से न केवल जीवन में शांति मिलती है, बल्कि यह हमें हर कठिनाई से उबारने की शक्ति भी देती है।
धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस धार्मिक आयोजन में दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती सावित्री शाह, श्रीमती संतोषी ठाकुर, सौरभ गोयल, सुधीर बेन, मिक्की शर्मा, हैप्पी सिंह, श्रीमती सुमन बर्मन, दशरथ पटेल, ब्रजलाल श्रीपाल, पवन रजक, शोभित आनंद, राकेश लखेरा, आकाश पटैल, श्रीमती मुन्नी पटेल, श्रीमती रानी पटेल, प्रभाशंकर कुशवाहा, कैलाश रजक, गुल्लू दुबे, दशरथ रजक, डॉ. कमल विश्वास, पप्पू सोनकर, अभिषेक सिंह, बबलू लालपुरी, गुडडा दुबे सहित अनेक श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिनों में और भी भव्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु ईश्वरीय भक्ति में और अधिक लीन हो सकें।
إرسال تعليق