नर्मदा प्रकाटोत्सव पर्व: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों का जायजा लेने रात में पहुंचे महापौर


जबलपुर। नर्मदा प्रकाटोत्सव पर्व से पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक ही रात में 13 लाख रुपये की लागत से नवीन डामरीकृत सड़क का निर्माण पूर्ण कराया। इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर, डॉ. सुभाष तिवारी तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा ने रात्रि 12 बजे स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान महापौर अन्नू ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे अक्षरशः पालन किए जाएं

निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, सहायक यंत्री पवन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र पाण्डेय, आशीष पाठकर, उपयंत्री अरूण पटैल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान साफ-सफाई, साज-सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, महिला चेंजिंग रूम, अस्थाई चिकित्सा कक्ष, मेला स्थल पर अतिक्रमण हटाना, अग्नि सुरक्षा उपाय, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग क्षेत्र में बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, अस्थायी शौचालय (महिला एवं पुरुष), तथा विसर्जन कुंड पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने जैसी तमाम व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से लागू किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी व्यवस्थाएं सतर्कता और सुव्यवस्था के साथ क्रियान्वित हों, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

और नया पुराने