डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और फीडर की प्रभावी मीटरिंग को मिले गति : अविनाश लवानिया


जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष श्री अविनाश लवानिया ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) एवं जीआईएस (जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम) के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर एवं फीडर की प्रभावी मीटरिंग को तेज गति से पूरा किया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति प्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हो सके।

बैठक के दौरान श्री लवानिया ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन एवं जीआईएस परियोजनाओं में हुई प्रगति की सराहना की। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अनय द्विवेदी ने एक विशेष प्रजेंटेशन के माध्यम से उपभोक्ता हित में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

कंट्रोल रूम एवं ट्रांसमिशन प्रणाली का निरीक्षण

शक्तिभवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक के बाद श्री लवानिया ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कंट्रोल रूम, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर एवं मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के स्काडा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेट प्लानिंग सेल, सूचना प्रौद्योगिकी, पावर मैनेजमेंट, वित्त एवं लेखा विभागों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान श्री लवानिया ने बिजली की रियल-टाइम मांग और आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली का अवलोकन किया और इस प्रक्रिया को और अधिक सुचारु बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

राज्य ग्रिड संचालन और बिजली प्रेषण प्रणाली पर विस्तृत चर्चा

पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक को स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में बिजली की शेड्यूलिंग एवं डिस्पैच प्रणाली, ग्रिड ऑपरेशन एवं अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी।

श्री लवानिया ने 220 केवी सब-स्टेशन स्थित ट्रांसमिशन कंपनी के स्काडा सेंटर का भी दौरा किया और ट्रांसमिशन लाइनों की वास्तविक समय (रियल-टाइम) कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से देखा।

यह समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण राज्य की विद्युत आपूर्ति प्रणाली को अधिक कुशल एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर एवं फीडर की प्रभावी मीटरिंग को गति देने से न केवल बिजली आपूर्ति प्रणाली की निगरानी बेहतर होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को अधिक विश्वसनीय और निर्बाध विद्युत सेवाएँ मिलेंगी।

Post a Comment

أحدث أقدم