जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता: बास्केटबॉल व वॉलीबॉल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में आज अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के नॉकआउट मुकाबले खेले गए। खेलकूद अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

बास्केटबॉल में आरपीएफ की शानदार जीत

बास्केटबॉल पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन) की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। आरपीएफ टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 16-5 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की।

वॉलीबॉल में यांत्रिक टीम का दबदबा

वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में यांत्रिक एवं इंजीनियरिंग टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया, जिसमें यांत्रिक टीम विजयी रही। वहीं, वॉलीबॉल महिला वर्ग में आरपीएफ और यांत्रिक की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां यांत्रिक महिला टीम ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता में अंपायरों की अहम भूमिका

आज के मुकाबलों में संजीव ओझा (बास्केटबॉल), शिवम कुमावत, आकाश भसीन, अनीश सिंह और गुंजन ने अंपायर की भूमिका निभाई और खेल को निष्पक्षता से संचालित किया।

उत्साहवर्धन के लिए खेल अधिकारियों की उपस्थिति

अंतर विभागीय प्रतियोगिता में खेलकूद सचिव श्री सुबोध मुकुंद गोसावी, श्री रामदयाल सनोडिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन ने रेलवे कर्मचारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ टीम वर्क और फिटनेस के महत्व को भी रेखांकित किया।

Post a Comment

और नया पुराने