लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने से वंचित हैं, इसलिए सरकार को इसे और कुछ दिनों तक बढ़ाना चाहिए।
भाजपा पर तीखा हमला, बोले- सपा भी वैसी ही भाषा में जवाब देगी
अखिलेश यादव ने सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार मर्यादा लांघ रही है और गलत भाषा का प्रयोग कर रही है। अगर भाजपा इसी तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगी तो सपा भी उन्हीं शब्दों में जवाब देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनीष जगन अब सपा मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं और पार्टी ने पहले कभी गलत भाषा का उपयोग नहीं किया था।
महाकुंभ की अवधि बढ़ाने की अपील
सपा अध्यक्ष ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि कई बुजुर्ग और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा, "सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था, जिससे लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा पाते थे।" उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए महाकुंभ की अवधि को और बढ़ाए।
महाकुंभ में अव्यवस्था के आरोप, बोले- प्रशासनिक विफलता उजागर हुई
महाकुंभ के दौरान भारी अव्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं। उनकी गलत नीतियों और प्रशासनिक लापरवाही के कारण महाकुंभ के प्रबंधन में कई खामियां उजागर हुई हैं।" उन्होंने आगे कहा कि 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके होंगे, लेकिन यदि सही तरीके से आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो सरकार की असफलता साफ नजर आ जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुंभ मेले में सेना की मदद ली जाती तो हालात इतने खराब नहीं होते। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए और कहा, "प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। पुलिस को भाजपा की टोपी पहनकर बैठ जाना चाहिए।"
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा पर हमला
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "एक सीट पर अन्याय कर सकते हैं, लेकिन 403 सीटों पर बेईमानी नहीं चलेगी।" उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बजट जल्द ही सामने आने वाला है और उससे सरकार की नीतियों की सच्चाई सामने आ जाएगी।
इन्वेस्टमेंट मीट और इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इन्वेस्टमेंट मीट तो की, लेकिन निवेश को बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस औद्योगिक नीति नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमओयू तो साइन किए, लेकिन उनके क्रियान्वयन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
एक टिप्पणी भेजें