जबलपुर। मण्डल रेल प्रबन्धक (डीआरएम) श्री कमल कुमार तलरेजा ने जबलपुर स्टेशन के यार्ड में एक व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना राहत गाड़ी, ट्रैक, पॉइंट एंड क्रॉसिंग समेत स्टेशन के समग्र ढांचे का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रेल संरक्षा और सुरक्षा से किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के अंतर्गत यात्री सुविधाओं से जुड़े पार्सल ऑफिस का भी अवलोकन किया गया, जहां उन्होंने क्यूआर कोड आधारित पार्सल मार्किंग प्रणाली की प्रक्रिया को परखा। डीआरएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पार्सल ओवर-केरी की घटनाओं को रोका जाए और प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्टेशन के महत्वपूर्ण संचालन केंद्र रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) पैनल और क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया। स्टेशन पर मौजूद रनिंग रूम की व्यवस्था का भी बारीकी से मूल्यांकन किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि रेलकर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों और उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हो।
निरीक्षण उपरांत, डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों की बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाए। साथ ही, परिचालन से जुड़े सभी कार्यों को रेलवे मानकों एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप सावधानीपूर्वक निष्पादित करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, श्री अजय कुमार शुक्ला, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्री रामबदन मिश्रा, श्री अक्षय कुमरावत, श्री हनुमान सिंह, श्री पी.के. श्रीवास्तव सहित अन्य पर्यवेक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق