ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उद्योगपतियों संग महत्वपूर्ण वार्ता


भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रथम दिन, सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से विस्तृत बातचीत की।

हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में निवेश की चर्चा
पतंजलि समूह के आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री से भेंट कर हेल्थ एवं वेलनेस सेक्टर में निवेश को लेकर गहन चर्चा की। राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र में प्रदान की जा रही सुविधाओं और अवसरों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

इटली के राजनयिक और पर्यटन क्षेत्र में संभावनाएं
इटली के कांसुलेट जनरल वॉलटर फेरेरा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय निवेश अवसरों पर चर्चा की। इसके अलावा, ईजीट्रिप डॉट कॉम के सीईओ एवं को-फाउंडर रिकांत पिटी ने पर्यटन क्षेत्र में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री से संवाद किया और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा की।

ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं
टॉरेंट पॉवर के जिगिश मेहता एवं ओमप्रकाश नेनवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर मध्यप्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। उन्होंने राज्य में सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

आदित्य बिरला समूह का औद्योगिक विकास में सहयोग
आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में औद्योगिक संभावनाओं की सराहना की। बैठक के दौरान, हिंडाल्को कंपनी के एमडी सतीश पई, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के एमडी एच.के. अग्रवाल, एसेल माइनिंग के एमडी थॉमस चेरियन, अरविंद ग्रुप के डॉ. परम शाह और एनटीपीसी के चेयरमैन एवं एमडी गुरदीप सिंह ने भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।

रियल एस्टेट और टाउनशिप में निवेश की योजनाएं
गोदरेज समूह के ग्रुप प्रेसिडेंट राकेश स्वामी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर रियल एस्टेट और टाउनशिप क्षेत्र में समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और राज्य में निवेश को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी निवेशकों को राज्य सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों और सुविधाओं से अवगत कराते हुए मध्यप्रदेश को निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार उद्योगों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी ताकि राज्य के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم