निगमायुक्त प्रीति यादव ने स्वयं संभाली व्यवस्थाओं की कमान, प्रशासन की उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना
जबलपुर। नर्मदा जयंती का पर्व जबलपुर सहित पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाएँ चाकचौबंद रहीं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इन व्यवस्थाओं पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने स्वयं सतत् नजर बनाए रखी और अधिकारियों की टीम के साथ पूरे समय स्थल पर मौजूद रहीं। उनके कुशल प्रबंधन और कार्यशैली की सर्वत्र सराहना हुई।
निगमायुक्त ने खुद संभाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि माँ नर्मदा प्रकाटोत्सव पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएँ कीं। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हर पहलू पर ध्यान दिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, रोशनी, सड़क मरम्मत, यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, सजावट, पार्किंग, अनाउंसमेंट, कंट्रोल रूम और सहायता केंद्रों की विशेष व्यवस्थाएँ की गईं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना
इस मौके पर मेला समिति प्रबंधन ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए निगमायुक्त प्रीति यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। उनके कुशल नेतृत्व में नर्मदा जयंती पर्व पर श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल मिला।
वरिष्ठ अधिकारी भी रहे सक्रिय
निगमायुक्त के साथ-साथ नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान मेला अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ अनुराग सिंह, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेयी, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त अंकिता जैन, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शीवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, नवीन लोनारे, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए तैनात रहे।
नगर निगम द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं से नर्मदा तटों पर श्रद्धालु संतोष और खुशी के साथ पर्व का आनंद ले सके। प्रशासन की तत्परता और निगमायुक्त प्रीति यादव के नेतृत्व में किया गया यह कार्य एक मिसाल बनकर उभरा।
إرسال تعليق