नर्मदा जयंती: गौरीघाट सहित सभी तटों पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएँ, निगमायुक्त ने लिया जायजा


जबलपुर। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा गौरीघाट सहित अन्य प्रमुख तटों पर व्यापक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैंनिगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार साफ-सफाई, महिला चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, पेयजल, पार्किंग, सार्वजनिक प्रसाधन केंद्रों समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त, विसर्जन कुंडों एवं अन्य मेला स्थलों पर भी सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और सुचारू रूप से लागू किया गया है। प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव स्वयं निरीक्षण हेतु पहुंचीं। उनके साथ वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा, स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं मेला अधिकारी अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री सीवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, नवीन लोनारे, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक अतिक्रमण अधिकारी एवं संभागीय अधिकारी (रामपुर) सागर बोरकर भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी नर्मदा प्रकाटोत्सव पर्व के दौरान गौरीघाट, उमाघाट, तिलवाराघाट एवं विसर्जन कुंडों पर लगाई गई है, वे पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्थाओं की निगरानी करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा सौंपे गए कार्य में लापरवाही बरती जाती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगीनगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता के साथ नर्मदा जयंती पर्व को सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है

Post a Comment

और नया पुराने