भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पाणिग्रहण संस्कार, 16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण है। यह न केवल दो व्यक्तियों, बल्कि दो परिवारों के बीच विश्वास और जिम्मेदारी का बंधन है। अलीराजपुर में 1369 नव-विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 7 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि कन्यादान के रूप में प्रदान की गई।
गुरुवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा, "हम अपनी बेटियों को आपके घर की रौनक बनाकर सौंप रहे हैं, अब इनकी देखभाल और सम्मान आपकी जिम्मेदारी है।" मुख्यमंत्री ने नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया और उनके परिजनों को भी शुभकामनाएँ दीं।
अलीराजपुर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अलीराजपुर के कलेक्टर को निर्देश दिया कि 220 केवी ग्रिड, ककराना घाट एवं कन्या खेल परिसर के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृति दी जा सके। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी पर बने बांधों के कारण क्षेत्र की सिंचित भूमि का विस्तार हुआ है और इससे किसानों की आर्थिक समृद्धि भी बढ़ी है।
डॉ. यादव ने बताया कि दिसंबर 2024 में 2000 करोड़ रुपये की सोंडवा उद्वहन परियोजना पूरी होने पर 169 गांवों को सिंचाई के लिए जल मिलेगा, जिससे फसल उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि होगी।
कृषि और दुग्ध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देते हुए घोषणा की कि:
-
गेहूँ का उपार्जन ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से किया जा रहा है।
-
किसानों को गेहूँ पर ₹175 प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा।
-
दूध की खरीद पर ₹5 प्रति लीटर का बोनस दिया जाएगा।
-
प्रदेश के दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और उन्हें कृषि के साथ-साथ दुग्ध व्यवसाय से भी आर्थिक संबल मिलेगा।
जिले में रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर में हीरा परिष्करण उद्योग स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब गुजरात के बजाय हीरों को यहीं तराशा जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को उनके जिले में ही रोजगार मिलेगा।
इसके साथ ही कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे किसानों और स्थानीय युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।
सामूहिक विकास के लिए जिला विकास समिति का गठन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल्द ही जिला विकास समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। इससे जिले की जरूरतों के अनुसार योजनाएँ बनाई जा सकेंगी और सभी नागरिकों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना से समग्र विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत:
-
हर गाँव और फलिये (मजरे-टोले) तक बिजली और पानी पहुँचाया जा रहा है।
-
सवा करोड़ से अधिक बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ₹1250 प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं।
-
किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है।
-
नए उद्योगों की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आगमन पर ढोल-मांदल की गूंज और पारंपरिक जनजातीय नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। नृत्य दलों ने पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया।
मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ, उनकी हस्तनिर्मित तस्वीर, जनजातीय संस्कृति को दर्शाती हुई पेंटिंग, तीर-कमान एवं जैकेट भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदर सिंह चौहान, श्री संतोष मकू परवाल सहित हजारों की संख्या में आमजन, नवविवाहित जोड़े एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
إرسال تعليق