महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने सदन में प्रस्तुत किया 1800 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक विकासोन्मुखी बजट


जबलपुर। नगर निगम के सदन पटल पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने वर्ष 2025-26 के लिए एक ऐतिहासिक एवं विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया। यह बजट जबलपुर को महानगर के रूप में विकसित करने, नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों, कलाकारों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को समाहित करता है। इस बजट का उद्देश्य शहरवासियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करना है, बिना किसी अतिरिक्त कर वृद्धि के।

महापौर श्री अन्नू ने स्पष्ट किया कि यह बजट सर्वसाधारण के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। किसी भी प्रकार का नया कर नहीं लगाया गया है, बल्कि नागरिकों की आवश्यकताओं को केंद्र में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है। उन्होंने इसे अब तक का सबसे संतुलित और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर बजट बताया, जिससे समस्त शहरवासियों को लाभ मिलेगा।

1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य पहले ही किए जा चुके हैं – महापौर

महापौर श्री अन्नू ने जानकारी दी कि अब तक नगर निगम द्वारा 1200 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जा चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • 427 करोड़ रुपये से सड़कों, नालियों एवं पुलियाओं का निर्माण

  • 65.30 करोड़ रुपये से 120 उद्यानों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण

  • 8.16 करोड़ रुपये से शहर की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना

  • 75 करोड़ रुपये से जल वितरण एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य

  • 150 करोड़ रुपये से सफाई व्यवस्था सुधार एवं नई मशीनों की खरीदी

उन्होंने बताया कि सफाई मित्रों, आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान, सड़कों पर हाईमास्ट लाइटों की स्थापना, एलईडी लाइटों की खरीदी और ट्रैफिक सिग्नल के संचालन के लिए भी इस बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी – तेज़ी से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

महापौर श्री अन्नू ने कहा कि जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की गति अब तेज़ की जाएगी। यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा, ताकि देश-विदेश के खिलाड़ी यहां आकर खेल सकें। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की यह लंबे समय से मांग रही है, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है।

50 स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और 10 श्मशान घाटों का होगा जीर्णोद्धार

बजट में 50 नए स्कूल भवनों के निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के निर्माण तथा 10 प्रमुख श्मशान घाटों एवं कब्रिस्तानों के जीर्णोद्धार का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही शहर के 10 तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य एनजीओ के सहयोग से किया जाएगा।

10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी अत्याधुनिक गौशाला

महापौर ने बताया कि ईश्वरदास रोहाणी वार्ड के अंतर्गत ग्राम उमरिया में 100 एकड़ भूमि पर हाईटेक गौशाला विकसित की जा रही है। इसके प्रथम चरण में 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसमें 1000 से अधिक गौवंश के भरण-पोषण की व्यवस्था होगी। इससे आवारा पशुओं की समस्या का समाधान होगा और नागरिकों का आवागमन अधिक सुरक्षित हो सकेगा।

500 डेयरी एवं डेली नीड्स स्टोर्स से मिलेगा 1000 से अधिक लोगों को रोजगार

महापौर ने बताया कि शहर में 500 से अधिक डेयरी एवं डेली नीड्स स्टोर्स स्थापित किए जाएंगे, जिससे 1000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को सस्ती दरों पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जल संरक्षण एवं जल आपूर्ति व्यवस्था में होगा 400 करोड़ रुपये का निवेश

महापौर ने बताया कि जल संकट एवं जलप्लावन की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से जल संरक्षण और आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। नए जल स्रोतों का विकास एवं जल संचयन के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

200 करोड़ रुपये की लागत से लगेगा बायोगैस प्लांट

महापौर ने बताया कि सिटी-2.0 योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा और साथ ही बायोगैस प्लांट की स्थापना भी की जाएगी


100 इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का संचालन होगा शीघ्र शुरू

महापौर ने कहा कि शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 100 इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा

रेलवे भूमि पर आदिशंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक बनेगी सुव्यवस्थित सड़क

महापौर ने बताया कि बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य अब प्रारंभ किया जाएगा। यह सड़क आदिशंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक रेलवे भूमि पर विकसित की जाएगी, जिससे यातायात सुगम होगा और ट्रैफिक की समस्या कम होगी।

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर – प्लांटेशन, बीजारोपण और वॉटर हार्वेस्टिंग को मिलेगा बढ़ावा

महापौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष प्लांटेशन, बीजारोपण, वर्षा जल संचयन को प्राथमिकता दी जाएगी। शहर में ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना भी बनाई गई है।

शहर के बाहर स्थानांतरित होगा स्लाटर हाउस, कुत्तों की नसबंदी होगी लेप्रोस्कोपिक पद्धति से

महापौर ने बताया कि स्लाटर हाउस को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा और एनजीओ के सहयोग से कुत्तों की नसबंदी लेप्रोस्कोपिक तकनीक से कराई जाएगी

रामायण थीम पार्क, वर्किंग वुमन हॉस्टल और खेल मैदान का होगा निर्माण

  • रामायण थीम पार्क के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।

  • 30 करोड़ रुपये की लागत से वर्किंग वुमन हॉस्टल का निर्माण होगा।

  • रानीताल तालाब के पास खेल मैदान, ऑक्सीजन जोन और वाटर स्पोर्ट्स सेंटर विकसित किया जाएगा।

हिंदी भाषा में लिखे जाएंगे दुकानों के नाम, तीन नए बाजारों का होगा निर्माण

नगर निगम के बाजारों की एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए दुकानों के नाम हिंदी भाषा में लिखे जाएंगे। साथ ही, तीन नए बाजारों का निर्माण किया जाएगा।

मेट्रो बस में छात्रों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा रियायती पास

महापौर ने बताया कि छात्र-छात्राओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को मेट्रो बस यात्रा के लिए रियायती दरों पर पास जारी किए जाएंगे

सौर ऊर्जा से होगी बिजली की बचत

महापौर ने कहा कि नगर निगम का बिजली बिल 50 करोड़ रुपये से अधिक आता है। इसे कम करने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

"संस्कारधानी के नागरिक देवतुल्य हैं" – महापौर

महापौर ने अपने भाषण के अंत में कहा कि संस्कारधानी के नागरिक देवतुल्य हैं और उनके लिए नगर निगम हर संभव प्रयास करता रहेगा ताकि जबलपुर को महानगर के रूप में विकसित किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post