यादव समाज का होली मिलन एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 मार्च को


जबलपुर/अक्षर सत्ता। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा से संबद्ध यादव महासभा, जबलपुर के तत्वावधान में भव्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं होली मिलन उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन रविवार, 23 मार्च को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक महेश भवन, गोपाल बाग, दमोह नाका, जबलपुर में संपन्न होगा। इस गरिमामयी कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, अखिल भारतवर्षीय महिला यादव महासभा, अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा तथा युवा यादव ब्रिगेड के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।

इस समारोह की भव्यता को और अधिक रंगीन बनाने के लिए फूलों की होली खेली जाएगी, साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे सामाजिक सौहार्द और उल्लास का संचार होगा।

विवाह योग्य युवक-युवतियों हेतु विशेष अपील

यादव महासभा ने समाज के समस्त बंधुओं से आग्रह किया है कि विवाह योग्य युवक एवं युवतियों को इस अवसर पर अवश्य साथ लाएँ। उनके रंगीन फोटोग्राफ, विस्तृत बायोडाटा के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा करें। जिन अभिभावकों एवं परिजनों की इच्छा हो, वे अपने पुत्र-पुत्रियों का बायोडाटा स्वजातीय परिचय पत्रिका में प्रकाशित कराने हेतु स्वीकृति प्रदान करें। आगामी कार्यक्रम में इस पत्रिका का विमोचन किया जाएगा, जिससे योग्य वर-वधुओं के मध्य परिचय स्थापित हो सके।

मुख्य आयोजक एवं समाज के विशिष्टजन

इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से -
प्रदेश अध्यक्ष - भारत सिंह यादव
शहर अध्यक्ष - चंदन सिंह यादव
ग्रामीण अध्यक्ष - राममिलन यादव
प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष - श्रीमती विनीता यादव
प्रदेश महिला महासचिव - श्रीमती कमलेश यादव
जिला महिला अध्यक्ष - श्रीमती सुमन यादव
शहर महिला अध्यक्ष - श्रीमती तृप्ति यादव
ग्रामीण महिला अध्यक्ष - श्रीमती उमेदा यादव
युवा शहर अध्यक्ष - शशांक यादव
युवा ग्रामीण अध्यक्ष - सर्वेश यादव
युवा ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष - विवेक यादव
पार्षदगण - श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, श्रीमती रितु राजेश यादव, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रीना ऋषि यादव, श्री हर्षित यादव

सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने यादव समाज के समस्त बंधुओं से उपस्थिति दर्ज कराने एवं आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

सम्पर्क सूत्र एवं आयोजन समिति

📞 संपर्क करें:
📌 8962301306
📌 9893652529
📌 9303754667
📌 9340111129

यह आयोजन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, अखिल भारतवर्षीय महिला यादव महासभा, अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा एवं युवा यादव ब्रिगेड, जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

विशेष नोट:
✅ अपने विवाह योग्य युवक/युवती को साथ लाएँ एवं रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें
✅ यदि आप अपने पुत्र-पुत्री का बायोडाटा स्वजाति परिचय पत्रिका में प्रकाशित कराना चाहते हैं तो स्वीकृति अनिवार्य रूप से दें
✅ फार्म में सभी विवरण स्पष्ट रूप से भरें।
✅ पत्रिका का विमोचन आगामी आयोजन में किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन में अपनी सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं इस सामाजिक मिलन उत्सव को यादगार बनाएं!

Post a Comment

أحدث أقدم