2880 करदाताओं ने उठाया कर छूट का लाभ


जबलपुर। नगर निगम की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने और लक्षित राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार वसूली अभियान की बारीकी से समीक्षा कर रही हैं। साथ ही, राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक दिशानिर्देश भी दे रही हैं ताकि कर संग्रह प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

निगमायुक्त के निर्देशानुसार, उपायुक्त श्री पी.एन. सनखेरे और उनकी राजस्व टीम पूरी सक्रियता के साथ करदाताओं तक पहुंच बना रही है और लंबित करों की वसूली हेतु प्रत्यक्ष संपर्क स्थापित कर रही है। उपायुक्त श्री सनखेरे ने जानकारी दी कि अभी तक कुल 2880 करदाताओं ने अपने बकाया करों की राशि नगर निगम के कोष में जमा कराई है।

उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से 160 करदाताओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपने लंबित करों का भुगतान कर विशेष अधिभार छूट का लाभ उठाया है। उन्होंने समस्त करदाताओं से आग्रह किया है कि वे 31 मार्च से पहले अपने बकाया करों का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें, ताकि वे अधिभार पर दी जा रही विशेष छूट का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 अप्रैल के उपरांत बकाया राशि में दोगुनी बढ़ोतरी हो जाएगी, जिससे करदाताओं को अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, आगामी लोक अदालत में भी उन्हें इस संदर्भ में कोई राहत नहीं मिल सकेगी। इसलिए, निगम प्रशासन सभी करदाताओं से समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की अपील करता है।

Post a Comment

أحدث أقدم