जबलपुर। जबलपुर मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर संरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें 147 मैदानी कर्मचारियों एवं 8 अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
संरक्षा उपकरणों एवं सुविधाओं का गहन निरीक्षण
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने सतना रनिंग रूम, लॉबी एवं एआरटी/एसपीएआरएमव्ही में उपलब्ध संरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का संयुक्त निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि रनिंग स्टाफ को पूर्ण विश्राम की सुविधा, स्वच्छ पेयजल एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो। साथ ही, रनिंग रूम का संपूर्ण वातावरण अनुकूल बना रहे, इसके लिए आवश्यक सुधारों के निर्देश भी संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए गए।
लॉबी निरीक्षण के दौरान सहायक लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी वाल्व का डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया, जिससे संरक्षा प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव मिले। इसके अतिरिक्त, श्वास परीक्षण यंत्र की कार्यप्रणाली का भी मूल्यांकन किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि रनिंग स्टाफ अपने निर्धारित कार्य घंटों में सभी संरक्षा नियमों का पूर्णतः पालन कर रहा है या नहीं।
SPAD घटना से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता सत्र
संरक्षा सेमिनार के अंतर्गत SPAD (सिग्नल पासिंग एट डेंजर) घटनाओं से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ने कर्मचारियों से तनाव मुक्त वातावरण बनाए रखने की अपील की, ताकि रनिंग स्टाफ मानसिक रूप से सहज रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके। सेमिनार के दौरान प्रश्न-उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवार की महिलाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
रनिंग कर्मियों के परिवारों की सराहना एवं समस्या समाधान का आश्वासन
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग कर्मियों के परिवारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना रेल संचालन संभव नहीं है। उन्होंने पारिवारिक सदस्यों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।
इस आयोजन के माध्यम से न केवल रेलवे संरक्षा मानकों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया गया, बल्कि कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित कर रेल परिचालन को और अधिक सुचारू एवं सुरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
Post a Comment