महापौर ने की राजस्व वसूली की समीक्षा, अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति के निर्देश


जबलपुर। नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु वार्डवार एवं संभागवार विशेष वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत निगम की राजस्व टीम घर-घर जाकर करदाताओं से संपर्क कर रही है और उन्हें बकाया करों की समय पर अदायगी हेतु प्रेरित कर रही है।

इसी क्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने निगम अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान महापौर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए और कर वसूली की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जाए।

31 मार्च के बाद करों में होगी दोगुनी वृद्धि

महापौर श्री अन्नू ने जानकारी दी कि करदाताओं के पास अपनी बकाया राशि जमा करने के लिए अब केवल 5 दिन शेष हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मार्च के बाद करों की राशि दोगुनी कर दी जाएगी, और आगामी वित्तीय वर्ष में लोक अदालत में भी इस पर कोई छूट नहीं मिलेगी

करदाताओं के लिए विशेष सुविधा

महापौर ने यह भी बताया कि करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कैश काउंटरों को सुबह 9 बजे से खोला जाएगा, ताकि अधिकतम लोग समय रहते अपने करों का भुगतान कर सकें। इसके साथ ही, शासन के निर्देशानुसार, 31 मार्च से पूर्व ऑनलाइन कर जमा करने पर विशेष छूट का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने करदाताओं से ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने की अपील की।

शहर के विकास में सहयोग की अपील

महापौर श्री अन्नू ने शहर के सम्माननीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर का समग्र विकास तभी संभव होगा जब सभी नागरिक समय पर करों का भुगतान करेंगे। 100% राजस्व वसूली से शहर के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

इस समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, ई.ई. जोगिंदर सिंह, सहायक यंत्री मनीष तड़से, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

أحدث أقدم