भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब रुग्ण व्यक्ति को श्रेष्ठ उपचार मिल जाता है, तो चिकित्सक उसके लिए किसी देवदूत से कम नहीं होते। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयाँ व्यक्ति के लिए जीवन की सबसे बड़ी चुनौती होती हैं, और ऐसे में समाज के हर वर्ग को उचित चिकित्सा सुविधाएँ मिलना आवश्यक है। उन्होंने मुरैना में आयोजित रोटरी क्लब के वृहद स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि चंबल क्षेत्र के नागरिकों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने कठिन परिस्थितियों में भी नागरिकों को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने हेतु 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' की शुरुआत की है, जिसका लाभ जरूरतमंदों को पूरी तरह निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने शिविर में विभिन्न चिकित्सा काउंटरों का निरीक्षण किया और उपस्थित चिकित्सकों एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से चर्चा की।
5,000 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग, इलाज के लिए विशेष प्रबंध
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस शिविर में 5,000 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और उनकी बीमारियों के अनुसार उचित उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों की बेहतर व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों का एकीकरण किया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता और दक्षता में सुधार आया है।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: 100 से 600 बिस्तरों तक
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पहले चंबल क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएँ सीमित थीं, लेकिन अब मुरैना, श्योपुर एवं भिंड जिलों में 600 बिस्तरों वाला अस्पताल कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं कि क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को उचित चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देगी सेवाएँ
शिविर में देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जटिल बीमारियों का इलाज किया जाएगा:
-
हृदय रोग विशेषज्ञ: डॉ. नरेश त्रेहान (मेदांता हॉस्पिटल), डॉ. ओ.पी. यादव (नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट)
-
अस्थिरोग विशेषज्ञ: डॉ. विवेक शंकर (एम्स दिल्ली), डॉ. प्रकाश कोतवाल
-
पीडियाट्रिक सर्जन: डॉ. मीनू बाजपेयी (रेनबो हॉस्पिटल, दिल्ली)
-
नेत्र विशेषज्ञ: डॉ. दिनेश भूरानी (श्रॉफ आई हॉस्पिटल, दिल्ली)
-
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी: डॉ. मुकुंद खेतान एवं डॉ. परमार (चंडीगढ़)
-
स्त्री रोग विशेषज्ञ: दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल एवं सर गंगाराम हॉस्पिटल की टीम
26 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा नि:शुल्क पंजीयन
यह स्वास्थ्य शिविर 26 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें ओपीडी, रक्त जांच, बीपी, शुगर टेस्ट, ईसीजी, आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं दवा वितरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी। जनता शिविर स्थल पर पंजीयन कराकर डॉक्टरों से परामर्श ले सकती है।
वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिविर में आए वरिष्ठ डॉक्टरों का अभिनंदन किया, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित डॉ. निशित नायर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. युगल मिश्रा, सीनियर प्रोफेसर डॉ. मीनू बाजपेयी और जबलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. धीरावनी शामिल थे।
सामाजिक सहभागिता से सफल होगा स्वास्थ्य मिशन
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा ने कहा कि रोटरी मिशन के तहत अब तक 40,000 से अधिक सर्जरी एवं लाखों ओपीडी सेवाएँ दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराना हमारी प्राथमिकता है।
इस शिविर में राज्यसभा सांसद श्री अशोक यादव, मुरैना-श्योपुर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, डीआईजी श्री कुमार सौरभ, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक और चिकित्सक मौजूद रहे।
इस वृहद स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से प्रदेश में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की एक नई दिशा तय की जा रही है।
Post a Comment