पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरेगी आरक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें


जबलपुर/अक्षर सत्ता। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं गर्मी के मौसम में बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष आरक्षित ग्रीष्मकालीन ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:


आरक्षित विशेष ट्रेन सेवाएं:

1) लोकमान्य तिलक टर्मिनस - दानापुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक विशेष (50 सेवा)

  • गाड़ी संख्या 01009: 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (कुल 25 सेवाएं)

  • गाड़ी संख्या 01010: 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को शाम 7:00 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (कुल 25 सेवाएं)

स्टॉपेज: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा।
संरचना: 1 वातानुकूलित-2 टियर, 5 वातानुकूलित-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन।


2) लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मऊ - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक विशेष (48 सेवा)

  • गाड़ी संख्या 01123: 6 अप्रैल से 29 जून तक (2 मई को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम 8:20 बजे मऊ पहुंचेगी। (कुल 24 सेवाएं)

  • गाड़ी संख्या 01124: 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक (10 जून को छोड़कर) प्रत्येक रविवार और मंगलवार को सुबह 5:50 बजे मऊ से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (कुल 24 सेवाएं)

स्टॉपेज: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जं., जौनपुर जं. और औंरिहार।
संरचना: 1 वातानुकूलित-2 टियर, 5 वातानुकूलित-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन।


3) लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मऊ "अध्यापक विशेष" (2 सेवा)

  • गाड़ी संख्या 01123: 2 मई को दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन शाम 8:20 बजे मऊ पहुंचेगी। (1 सेवा)

  • गाड़ी संख्या 01124: 10 जून को सुबह 5:50 बजे मऊ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (1 सेवा)

स्टॉपेज: उपरोक्त समान रहेंगे।
संरचना: उपरोक्त समान रहेगी।


4) लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बनारस - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक विशेष (48 सेवा)

  • गाड़ी संख्या 01053: 9 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:05 बजे बनारस पहुंचेगी। (कुल 24 सेवाएं)

  • गाड़ी संख्या 01054: 10 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को रात 8:30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (कुल 24 सेवाएं)

स्टॉपेज: उपरोक्त समान रहेंगे।
संरचना: उपरोक्त समान रहेगी।


5) लोकमान्य तिलक टर्मिनस - समस्तीपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एसी विशेष (24 सेवा)

  • गाड़ी संख्या 01043: 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन रात 9:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। (कुल 12 सेवाएं)

  • गाड़ी संख्या 01044: 9 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 11:20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (कुल 12 सेवाएं)

स्टॉपेज: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जं., हाजीपुर, मुजफ्फरपुर।
संरचना: 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 3 वातानुकूलित-2 टियर, 15 वातानुकूलित-3 टियर, 1 पेंट्री कार, 2 जेनरेटर कार।



  • इन विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

  • यात्रीगण टिकट बुकिंग हेतु रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

  • समयसारणी एवं ठहराव में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की स्थिति में रेलवे का निर्णय अंतिम होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post