बरगी बांध विद्युत यांत्रिक संभाग में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित


जबलपुर/बरगी नगर। बरगी बांध विद्युत एवं यांत्रिकीय संभाग क्रमांक-2 द्वारा सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्राम गृह, बरगी नगर में संपन्न हुआ, जिसमें बरगी विधायक नीरज सिंह सहित पूर्व कार्यपालन यंत्री एम.के. विश्वकर्मा, आर.जी. चौबे, शैलेंद्र राठौर, के.पी. रेजा, ओम प्रकाश मालवीय एवं अनुविभागीय अधिकारी मुकेश मदारिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विकास कुंडले हुए सेवा निवृत्त

इस अवसर पर विद्युत यांत्रिक संभाग क्रमांक-2 में ड्राइंग ट्रेसर पद पर कार्यरत विकास कुंडले को 62 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। श्री कुंडले ने अपने कार्यकाल में विभाग के तकनीकी क्षेत्र की जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाया। उनके सहज एवं मिलनसार स्वभाव की सभी ने प्रशंसा की।

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे अधिकारी व कर्मचारी

समारोह में बड़ी संख्या में सहयोगी स्टाफ व नागरिकों ने भाग लिया। श्री कुंडले को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन उपयंत्री रितु दुबे ने किया। इस अवसर पर उप यंत्री संतोष सोनकर, हंसराज दुबे, कीर्ति चौबे, संतोष दूबार, प्रभात मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, गौरव झरिया, रामस्वरूप झरिया सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन

कार्यक्रम का सफल संचालन आर.एस. पांडे ने किया। सभी उपस्थित जनों ने श्री कुंडले को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Post a Comment

Previous Post Next Post