जबलपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान से रेलवे राजस्व में वृद्धि


जबलपुर। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में जबलपुर मंडल में रेलवे यात्रियों की सुव्यवस्थित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने हेतु गहन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से उन गाड़ियों और स्टेशनों पर केंद्रित किया गया है, जहां यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ होती है।

मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर किए गए इस सघन टिकट जांच अभियान के अंतर्गत लगभग 2200 यात्रियों को अनियमित टिकट या बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिससे रेलवे को करीब 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

मदन महल स्टेशन पर विशेष अभियान

आज, 19 मार्च 2025, को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने के नेतृत्व में मदन महल स्टेशन पर विशेष किलाबंदी जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे की चल टिकट निरीक्षक टीम ने सुव्यवस्थित जांच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदुओं की घेराबंदी की, जिससे कोई भी यात्री बिना वैध टिकट के बाहर न जा सके।

सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस अभियान में वाणिज्य विभाग के 36 टिकट निरीक्षक कर्मियों के अलावा, आरपीएफ और जीआरपी बल की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

500 यात्रियों से 3 लाख रुपये का रेल राजस्व वसूला गया

मदन महल स्टेशन पर रोकी गई 18 यात्री गाड़ियों में सघन जांच के दौरान 500 अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को 3 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) धारकों को आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते हुए पकड़ा गया, वहीं अनियमित टिकटधारी और अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान प्रमुख ट्रेनों 13202 जनता एक्सप्रेस, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12577 दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस, 11062 पवन एक्सप्रेस, 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री गाड़ियों को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त, अवैध वेंडरों, प्लेटफार्म पर घूमने वाले बिना टिकट यात्रियों, बिना अनुमति प्लेटफार्म पर प्रवेश करने वाले ऑटो चालकों एवं प्लेटफार्म की स्वच्छता भंग करने वालों के विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की गई

रेलवे की सख्त चेतावनी और अपील

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। रेलवे प्रशासन इस प्रकार के अभियानों के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी यात्री उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि प्रतिक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म में प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट अनिवार्य है। यात्री स्वयं IRCTC वेबसाइट/ऐप एवं UTS ऐप का उपयोग कर डिजिटल माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

इस अभियान के जरिए न केवल रेलवे राजस्व में वृद्धि हो रही है, बल्कि यात्रियों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं स्वच्छ यात्रा का अनुभव भी मिल रहा है। 🚆

Post a Comment

أحدث أقدم