जबलपुर/अक्षर सत्ता। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों मिलौनीगंज, कोतवाली, सराफा, बड़ा फुहारा, जवाहरगंज, निवाड़गंज, अंधेरदेव, गंजीपुरा और कछियाना में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल की गई। इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमती सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष शुक्ला एवं नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी श्री सागर बोरकर की उपस्थिति में थाना कोतवाली में व्यापारिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में व्यापारी संगठनों की भागीदारी
बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली श्री विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे समेत सराफा एसोसिएशन, जवाहरगंज व्यापारी संघ, कोतवाली व्यापारी संघ, चूड़ी व्यापारी संघ, नरधैया व्यापारी संघ और अन्य 25 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान यातायात बाधाओं और जाम की समस्या पर चर्चा कर इसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए अहम निर्णय लिए गए।
नए यातायात नियम और प्रतिबंध
-
वन-वे ट्रैफिक नियम लागू
-
कमानिया गेट से बड़ा फुहारा होते हुए मिलौनीगंज तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।
-
इस मार्ग पर तीन और चार पहिया वाहन केवल बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर ही जा सकेंगे, जबकि विपरीत दिशा से इनका प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-
इस वन-वे मार्ग पर तीन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूरी तरह निषिद्ध होगी।
-
-
व्यापारीगणों के लिए मालवाहक वाहन व्यवस्था
-
व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए मालवाहक वाहन (तीन और चार पहिया) दोपहर 12 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद ही इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
-
-
दुकानों के बाहर दोपहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग
-
प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर ग्राहकों के दोपहिया वाहनों को दुकान से तीन फीट के भीतर पार्क करने की अनुमति होगी।
-
निर्धारित सीमा से बाहर खड़े वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
-
कर्मचारियों और ग्राहकों के वाहन पार्किंग नियम
-
व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों के वाहन श्रीनाथ की तलैया, तिलक भूमि तलैया, गुरंदी पार्किंग, सुपर मार्केट (पुराना बस स्टैंड) और चरहाई पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएंगे।
-
ग्राहकों के तीन और चार पहिया वाहनों को भी इन्हीं पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना अनिवार्य होगा। अन्यत्र पार्किंग करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
-
-
यातायात प्रतिबंधित क्षेत्र
-
दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तुलाराम चौक, राजा रसगुल्ला, गुड़हाई तिराहा, गुरु तिराहा दुर्गा मंदिर के आगे, फुटाताल चौक से बड़ा फुहारा-मिलौनीगंज वन-वे मार्ग पर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।
-
-
अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई
-
बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रतिदिन प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
-
-
लार्डगंज क्षेत्र में वन-वे नियम लागू
-
सुपर मार्केट से लार्डगंज थाना तक वन-वे व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू होगी।
-
इस मार्ग पर सिर्फ सुपर मार्केट से लार्डगंज थाना की ओर वाहनों को जाने की अनुमति होगी, जबकि लार्डगंज थाना से कछियाना होते हुए गोलबाजार की ओर ही वाहन जा सकेंगे।
-
विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।
-
-
हाथ ठेले पर प्रतिबंध
-
दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कोतवाली और लार्डगंज व्यवसायिक क्षेत्र में हाथ ठेलों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-
यदि कोई हाथ ठेला इस क्षेत्र में पाया जाता है, तो नगर निगम द्वारा तत्काल चालानी कार्रवाई की जाएगी।
-
व्यापारियों और प्रशासन के सामंजस्य से सुधार की उम्मीद
प्रशासन और व्यापारिक संगठनों के बीच हुई इस बैठक में लिए गए निर्णयों के लागू होने से शहर की यातायात व्यवस्था अधिक सुचारू होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी।
Post a Comment